The Net Worth Of Naseeruddin Shah: ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर 3 मार्च को रिलीज हुई 'ताज: डिवाइडेड बाई ब्लड (Taj: Divided by Blood)' में नसीरुद्दीन शाह ने 'बादशाह अकबर' का रोल करके एक बार फिर से इस बात को साबित कर दिया कि उनके लिए कोई भी कैरेक्टर करना बड़ी बात नहीं है.



इस वेबसीरीज (Web Series) में लग्जरी जिन्दगी के मालिक 'बादशाह अकबर' यानी नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) रियल लाइफ में भी बहुत ही लग्जरियस लाइफ जीते हैं. एक्टर (Actor) की गिनती बॉलीवुड (Bollywood) के बहुत ही अमीर सितारों (Rich Stars) में की जाती है.


एक्टर की इनकम ऑफ सोर्स
नसीरुद्दीन शाह अभी तक फिल्म इंडस्ट्री में पूरी तरह से एक्टिव हैं. वो अपनी मूवीज और वेब सीरीज के अच्छा खासा चार्ज करते हैं. इसके साथ वो कुछ ब्रांड्स को भी प्रमोट करते हैं जिनसे उनकी बेहतरीन आमदनी हो जाती है. Cacnowledge और CelebritynetWorth रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड का ये दिग्गज एक्टर पूरे 350 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की संपत्ती का मालिक है.


नसीरुद्दीन शाह के एसेट्स


नसीरुद्दीन शाह के पास मुम्बई के बांद्रा में बहुत ही लग्जरी बंगला है. इस घर में वो अपनी फैमिली के साथ रहते हैं. इस करोड़ों रुपए के बंगले के अलावा उन्होंने देशभर में कई जगह रियल इस्टेट में पैसा इन्वेस्ट कर रखा है, जिससे नसीरुद्दीन शाह को वो मोटा मुनाफा मिलता है.


शानदार कारों के हैं शौकीन
आपको बता दें कि 'ताज: डिवाइडेड बाई ब्लड (Taj: Divided by Blood)' के 'बादशाह अकबर' यानी नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) शानदार कारों का भी बहुत शौक रखते हैं. एक्टर (Actor) के कार कलेक्शन में 2.43 करोड़ की मर्सडीज-मेबैच (Mercedes-Maybach) के साथ लैंड्स रोवर डिफेंडर (Land Rover Defender) और ऑडी (Audi) जैसी कई लग्जरी कारें (Luxury Cars) शामिल हैं जिनमें वो सुकून के साथ सफर करने को पसंद करते हैं.


Farzi के 'माइकल वेदनायगम' हैं सौ करोड़ की दौलत के मालिक, काफिले में शामिल हैं ये शानदार कारें