Shah Rukh Khan Film On OTT: शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान (Pathaan)' के जरिए फिल्मी पर्दे पर पूरे चार सालों के बाद वापसी करने जा रहे हैं. एक्टर (Actor)  के फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है और फैंस ने पहले से ही 'पठान' की एडवांस बुकिंग को करवाना शुरू कर दिया है. इस फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के सामने जॉन अब्रॉहम (John Abraham) विलेन बन तहलका मचाने के लिए तैयार हो गए हैं. हालांकि ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर अवेलेबल शाहरुख की एक और फिल्म में बॉलीवुड (Bollywood) के एक दिग्गज एक्टर जॉन से पहले ही शाहरुख के सामने खलनायक बन उनके पसीने निकाल चुके हैं.


ये वो दिग्गज एक्टर


साल 2004 में आई फराह खान की फिल्म 'मैं हूं न (Main Hoon Na)' में शाहरुख खान ने 'मेजर राम' का रोल निभाया था तो वहीं उनके सामने विलेन के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही धाक रखने वाले अभिनेता सुनील शेट्टी थे. जी हां सुनील शेट्टी ने 'राघवन दत्ता' के रोल से शाहरुख खान के पसीने निकाल दिए थे. फिर चाहे वो कॉलेज में प्रोफेसर वाले सीन्स हों या फिर शुरू और आखिर के फाइट सीन्स सभी में सुनील शेट्टी ने अपना भौकाल दिखाने में जरा सी भी कमी नहीं छोड़ी. फिल्म में शाहरुख खान के साथ सुनील शेट्टी के भी काम को खूब पसंद किया गया.




फिल्म की स्टारकास्ट


शाहरुख खान और सुनील शेट्टी के अलावा फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, कबीर बेदी, जायद खान और अमृता रॉव ने भी मुख्य किरदान निभाए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी.


इस प्लेटफॉर्म पर देखें


इन बेहतरीन सितारों से सजी हुई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देखा जा सकता है.


'भीखू म्हात्रे' से लेकर 'फैजल खान' तक, बॉलीवुड के टॉप माफिया! OTT पर, गलती से भी न करें मिस