Today OTT Latest Release: जनवरी का महीना अपने अंतिम पड़ाव की ओर आगे बढ़ चुका है. इस महीने का तीसरा शुक्रवार मनोरंजन जगत के लिए बेहद खास है. क्योंकि 20 जनवरी यानी आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं. ऐसे में इस लिस्ट में आपको 20 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं. 


एटीएम (ATM)


मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज होने वाली साउथ सिनेमा की 'एटीएम' वेब सीरीज के लिए अब आपका इंतजार अब खत्म होने वाला है. क्राइम और सस्पेंस से भरपूर थ्रिलर इस सीरीज को जी5 पर आज से स्ट्रीम किया जाएगा. जिसका आप घर बैठे मजा ले सकते हैं. 



फौदा सीजन 4 (Fauda Season 4)


नेटफ्लिक्स वेब सीरीज फौदा का सीजन 4 रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस मशहूर सीरीज को शुक्रवार यानी आज से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी में रिलीज किया जाएगा. मालूम हो कि इससे पहले फौदा के तीनों सीजन फैंस को काफी ज्यादा पसंद आए हैं. 



छत्तरीवाली (Chhatriwali)


हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की मोस्ट अवेडेट फिल्म छत्तरीवाली 20 जनवरी यानी आज से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज की जाएगी. ऐसे में सेक्स ऐजुकेशन की कहानी को दर्शाती इस फिल्म को देखने के लिए आप भी अब रेडी हो जाएं. एक्ट्रेस रकुल प्रीत के अलावा इस फिल्म में एक्टर सतीश कौशिक, सुमित व्यास, राजेश तैलांग, और एक्ट्रेस डॉली आहलूवालिया लीड रोल में मौजूद हैं.



मिशन मजनू (Misson Majnu)


बॉलीवुड सुपरस्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और साउथ सिनेमा की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना की जोड़ी फिल्म 'मिशन मजनू' के जरिए फैंस को एंटरटेन करने के लिए आ रही हैं. देशभक्ति की मिसाल कायम करने वाली 'मिशन मजनू' 20 जनवरी यानी आज से मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही हैं. ऐसे अगर आपके पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन है तो आप भी घर बैठे इस शानदार फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं. 



ड्राइवर जमुना (Driver Jamuna)


तमिल फिल्म 'ड्राइवर जमुना' की कहानी आपको काफी एंटरटेन करने वाली है. कैसे एक महिला कैब ड्राइवर क्राइम की दुनिया में खुद के लिए जद्दोजहद करती है, वो वाकई देखने के लायक है. फिल्म ड्राइवर जमुना 20 जनवरी से अहा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है.



यह भी पढ़ें- Chhatriwali Review: सेक्स ऐजुकेशन की अनोखी दास्तां है 'छत्तरीवाली', यहां पढ़ें फिल्म का रिव्यू