Panchayat 5 Update: ओटीटी प्लेटफॉर्म की सबसे पॉपुलर सीरीज में से एक पंचायत अपने चौथे सीजन से दर्शकों को एक बार फिर एंटरटेनमेंट की फुल डोज दे रही है. शो और इसके कलाकार लंबे समय से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं, हाल ही में लेखक चंदन कुमार ने सीजन 5 को लेकर एक बड़ी अपडेट शेयर किया है. उन्होंने बताया कि डायरेक्शन और स्क्रिप्ट तैयार है.

पंचायत सीजन 5 को लेकर राइटर ने दिया बड़ा अपडेटदरअसल इंडिया टुडे से खास बातचीत में राइटर चंदन कुमार ने कहा, "हम जितने सीजन बनाते हैं, फैंस की उम्मीदें उतनी ही बढ़ती हैं. यह बहुत चैलेंजिंग है, हमारी कोशिश कुछ अलग हटकर करने की नहीं है. कहानी को जोड़ने की जरूरत है. जो कुछ भी हो रहा है, उसके लिए एक प्रस्तावना होनी चाहिए. हम कुछ भी बेतरतीब नहीं करते. हम चीजों को आपस में जोड़कर रखते हैं."

चंदन कुमार ने आगे कहा, "फीडबैक लगभग वैसा ही थी जैसी हमने उम्मीद की थी. सीज़न 4 रिलीज़ हो रहा है, हमारे पास सीज़न 5 के लिए निर्देशन और स्क्रिप्ट पहले से ही है. हम दर्शकों के प्यार को हल्के में नहीं लेते. हर फैसला उस दुनिया को ध्यान में रखते हुए लिया जाता है जिसे हमने बनाया है और जो लोग इसके साथ बड़े हुए हैं."

पंचायत की सक्सेस पर क्या बोलीं थीं नीना गुप्ताहाल ही में, हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में, नीना गुप्ता ने पंचायत की शानदार सक्सेस पर बात की थी. उन्होंने कहा था, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह इतना सफल होगा. राइटिंग अच्छी थी, यही वजह है कि हम सभी ने इसके लिए हां कहा. कलाकार अच्छे थे और मैं उनमें से कई को जानती थी. ये मजेदार था. लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह इतना ज्यादा सक्सेसफुल रहेगा."

पंचायत  के बारे मेंपंचायत अभिषेक (जितेंद्र कुमार) की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक एमबीए एस्पायरेंट है. वो एक छोटे से गांव फुलेरा का पंचायत सचिव बन जाता है. शो में, नीना गुप्ता पंचायत प्रमुख मंजू देवी की भूमिका में हैं. पंचायत सीज़न 4 में रघुवीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार, अशोक पाठक और पंकज झा जैसे कई शानदार कलाकार हैं. साथ ही जितेंद्र कुमार और नीना गुप्ता भी हैं. पंचायत का लेटेस्ट सीज़न अब अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है.

ये भी पढ़ें:-Son Of Sardaar 2 Teaser Out: पाजी कभी हंस भी लिया करो, अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का धांसू टीजर हुआ रिलीज