इंडिया में हॉलीवुड फिल्मों का जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है. आज थिएटर्स में कंज्यूरिंग: द लास्ट राइट्स फिल्म रिलीज हुई. ये फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर अपने दमदार कहानी से ऑडियंस को बहुत इंप्रेस कर रही है. ऐसे में अगर आप इस वीकेंड हर बैठे कुछ अच्छा कंटेंट एंजॉय करने की सोच रहे हैं तो हम आपको बताएंगे उन बेहतरीन हॉरर फिल्मों की लिस्ट जिसे देख आपकी रूह कांप उठेगी.
इस वीकेंड ओटीटी पर एंजॉय करें ये बेहतरीन हॉरर फिल्में ओटीटी पर वैसे तो हर तरह का कॉन्टेंट अवेलेबल है. लेकिन आज आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगी जो आपकी दिमाग की बत्ती तो जला ही देगी साथ ही इन्हें देखकर आपकी रूह भी कांप जाएगी. इन फिल्मों में डर और सस्पेंस का परफेक्ट बैलेंस देखने को मिलता है. जल्दी नोट कर लीजिए उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म.
1. कंज्यूरिंगहॉलीवुड की ये फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है. आज भी ये फिल्म अगर आप अकेले देखते हैं तो आपकी चीखें निकलना तो पक्का है. इस फिल्म के जरिए कंज्यूरिंग यूनिवर्स की शुरुआत हुई और इस फिल्म से फैंस के इमोशन भी जुड़े हैं.
फिल्म की कहानी एक कपल के इर्द-गिर्द घूमती है जिसकी बेटी पर एक बुरी आत्मा का साया होता है. इससे बचने के लिए वो पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर्स की मदद लेते हैं. फिल्म की कहानी में आगे क्या होगा ये जानने के लिए इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर जरूर देखें.
2. 13 बी ये फिल्म 2009 में रिलीज हुई जिसमें आर माधवन को भी देखा गया था. फिल्म की कहानी बहुत ही साधारण ढंग से शुरू होती है जो एक परिवार पर फोकस करती है. ये परिवार एक नए घर में शिफ्ट होता है और यही से शुरू होता है हॉरर का सफर. इस फ्लैट में एक टीवी होती है और अचानक इसमें एक सीरियल चलता है.
सीरियल में जैसा-जैसा दिखाया जाता है वैसा ही चीजें हूबहू इस परिवार के साथ भी होती है. इसके बाद कहानी में आपको डर और सस्पेंस का गजब कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. आर. माधवन की इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.
3. सिनिस्टर हॉलीवुड की ये हॉरर फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी. लेकिन लोग आज भी इस फिल्म को देखकर डर से कांपने लगते हैं. फिल्म में ऐसे कई सीन हैं जिन्हें देखकर डर के मारे आपकी धड़कनें तेज हो जाएंगी. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.
4. द एक्सॉर्सिस्टये फिल्म 1973 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को सबसे शापित फिल्म का भी दर्जा मिल चुका है. रिपोर्ट्स की मानें तो कथित तौर पर इस फिल्म को देखकर कई दर्शकों को हार्ट अटैक आ गया था तो वहीं कई लोग थियेटर में खून की उल्टियां करने लगे थे.
यूके की फारआउट मैग्जीन ने दावा किया था इस फिल्म की शूटिंग जब शुरू हुई तो अजीबोगरीब घटनाएं भी हुईं. इस फिल्म को आप घर बैठे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
5. शैतानअजय देवगन और आर.माधवन की इस फिल्म में काले जादू और हॉरर का खौफनाक मंजर देखने को मिलता है. फिल्म में आर.माधवन के एक्टिंग की काफी सराहना हुई थी. उन्होंने मूवी में एक तांत्रिक का किरदार निभाया जो लड़कियों को अपने वश में कर लेता है. आपको बता दें ये फिल्म मराठी फिल्म 'वश' का रीमेक है और इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.