टद ग्रेट इंडियन कपिल शोट में दिखने वाले कॉमेडियन कीकू शारदा ने कृष्णा अभिषेक के साथ अपनी फाइट के बारे में अपने इंस्टा हैंडल से बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि दोनों के बीच फाइट तो हुई थी, लेकिन वो सिर्फ एक प्रैंक था और उनका रिश्ता कभी नहीं टूटेगा.
कीकू ने शेयर की कृष्णा के साथ तस्वीर
कीकू शारदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वो कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए कीकू ने लिखा कि, 'ये बंधन..कभी नहीं टूटेगा. "झगड़ा" तो बस एक मज़ाक था. इन सब गपशप और अफ़वाहों में मत पड़ो कि मैंने द ग्रेट इंडियन कपिल शो छोड़ दिया है. मैं हमेशा इस शो और इस परिवार का हिस्सा रहूंगा..तो ये सब छोड़ो और जाओ नेटफ्लिक्स पर शो देखो - सिर्फ़ 3 एपिसोड बाकी हैं.'
क्या था पूरा मामला?
दरअसल कुछ दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था. ये वीडियो कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का है. वीडियो में कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा एक-दूजे संग तीखी बहस करते हुए नजर आए थे. वीडियो देख हर किसी को लग रहा था कि दोनों के बीच सच में लड़ाई हो गई. इसके बाद ये भी खबरें सामने आने लगी थी कि अब कीकू शारदा ने कपिल शर्मा का शो छोड़ दिया है. इस खबर से कॉमेडियन के फैंस भी काफी निराश थे. वहीं अब कीकू ने कृष्णा संग हुई अपनी लड़ाई को प्रैंक बताया है. जिसके बाद फैंस ने राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ें -