Farzi New Promo: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ‘फ़र्ज़ी’ (Farzi) के साथ अपना ओटीटी (OTT) डेब्यू करने जा रहे हैं. इस वेबसीरीज में शाहिद ने एक ठग आर्टिस्ट का रोल प्ले किया है. वहीं एक्टर ने अपनी अपकमिंग सीरीज से एक नया प्रोमो शेयर किया है. नया प्रोमो ऑडियंस को शाहिद के एक अंडरडॉग स्ट्रीट आर्टिस्ट के कैरेक्टर से इंट्रोड्यूस कराता है जो बेसिकली ओरिजनल से ज्यादा बेहतर कॉपी बना सकता है.
‘फ़र्ज़ी’ का नया प्रोमो जारी‘फ़र्ज़ी’ के नए वीडियो को अमेज़ॅन प्राइम ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “आर्ट इज ट्रुथ बाकी सब फ़र्ज़ी – द आर्टिस्ट फर्जी … 10 फरवरी.” वीडियो में शाहिद कपूर को सनी नाम के एक आर्टिस्ट के रूप में दिखाया गया है. वह लोगों से पैसे उधार देने के लिए कहता है और अपनी कई आर्टपीस के साथ सड़क किनारे इंतजार करता नजर आता है. सनी का दोस्त उसे ओरिजनल से बेहतर नकली बनाने वाले के रूप में पेश करता हुआ दिखाई देता है. इसके बाद शाहिद को अपने खुद के नकली नोट बनाने का आइडिया आता है, जबकि दूसरी तरफ एक इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर (राशि खन्ना) कहती है, “रोकना पड़ेगा नहीं तो रुकेगा नहीं.”
फैंस कर रहे शाहिद की एक्टिंग की तारीफशाहिद के फैंस को ‘फ़र्ज़ी’ का नया प्रोमो बेहद पसंद आ रहा है. फैंस शाहिद की दमदार एक्टिंग की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "ये हीरो कुछ अलग है, इसकी एक्टिंग कमाल की है." एक और ने लिखा, "आप शानदार कलाकार हैं."
ये भी पढ़ें:-Mission Majnu की तुलना ‘राजी’ से किए जाने पर Sidharth Malhotra ने किया रिएक्ट, बोले- 'मुझे लगता है ये फेयर है'