बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान भी इंडस्ट्री में अपना नाम कमाने जा रहे हैं. निर्देशक के तौर पर वो बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं. लंबे वेट के बाद उनकी मचअवेटेड ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की पहली झलक सामने आ चुकी है. जिसे देखकर फैंस भी क्रेजी हो गए हैं और सीरीज को सुपरहिट बता रहे हैं.
‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की पहली वीडियो आई सामने
आर्यन खान वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के साथ इंडस्ट्री में बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. उनकी ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है. वहीं आज यानि 17 अगस्त को इसकी पहली झलक सामने आई है. इसका वीडियो नेटफ्लिक्स ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जो अपलोड होते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. इसमें आर्यन का जबरदस्त लुक देखने को मिला है.
आर्यन ने दिखाई फैंस को झलक
नेटफ्लिक्स इंडिया की ओरिजनल सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की झलक शेयर करते हुए लिखा गया है कि, ज्यादा हो गया? आदत डाल लो. द बैड्स ऑफ बॉलीवुड प्रीव्यू 20 अगस्त को आ रहा है.’ आर्यन की ये सीरीज इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें उनके पापा यानि शाहरुख खान भी जबरदस्त कैमियो करने वाले हैं. इसलिए फैंस इसे रिलीज से पहले ही सुपरहिट बताने लगे हैं.
शाहरुख खान करेंगे जबरदस्त कैमियो
बता दें कि आर्यन खान की इस सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले गौरी खान द्वारा निर्मित किया गया है. वहीं बीते दिन शाहरुख खान ने इस सीरीज को लेकर अपने आस्क एसआरके सेशन में भी बात की थी. उन्होंने बताया था कि शो की पहली झलक आज रिलीज होने वाली है. साथ ही ये बताया कि इस सीरीज में उनके इंडस्ट्री के कई प्यारे दोस्त नजर आने वाले हैं. जिनके वो आभारी भी हैं.इसके अलावा ये भी कंफर्म किया था कि सीरीज में उनका कैमियो होगा. उन्होंने कहा था कि ‘मैं तो हूं ही, हक से..’
ये भी पढ़ें -
स्नेक वेनम केस से लेकर नस्लवादी टिप्पणी तक, इन विवादों में घिर चुके हैं एल्विश यादव