ओटीटी प्लेटफॉर्म अब हर किसी की पहली पसंद बनते जा रहे हैं. क्योंकि इसके जरिए दर्शक घर बैठे हर तरह की फिल्म और वेब सीरीज का आनंद ले सकते हैं. अगर आप क्राइम सीरीज के फैन हैं. तो आज हम आपके लिए उन सीरीज की लिस्ट लाए हैं. जो सच्ची घटना पर आधारित है. इन्हें देखकर आपकी भी रूह कांप उठेगी और यकीन नहीं कर पाएंगे कि हकीकत में किसी इंसान के साथ ये कैसे हो सकता है.

1. दिल्ली क्राइम: निर्भया गैंगरेप मामला - इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ का है. जिसमें दिल्ली में हुए निर्भया रेप केस की कहानी दिखाई गई है. इस घटना ने उस वक्त पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. जब ये सीरीज रिलीज हुई तो लोगों इस देखकर भी काफी भावुक हुए थे. सीरीज में एक्ट्रेस शेफाली शाह ने पुलिस ऑफिसर का रोल निभाया था. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

2. इंडियन प्रीडेटर: द बुचर ऑफ दिल्ली - इस सीरीज में दिल्ली एक ऐसे शख्स की कहानी दिखाई गई है. जो बेरहमी से लोगों की हत्या करता था. सीरीज की कहानी सीरियल किलर चंद्रकांत झा पर बेस्ड थी. ये देखकर भी आपकी रूह कांप उठेगी. ये सीरीज भी नेटफ्लिक्स पर है. 

3. द रेलवे मैन - भोपाल गैस त्रासदी पर बनी ये सीरीज 'द रेलवे मैन' भी रोंगटे खड़े कर देगी. इस सीरीज में गैस त्रासदी को बेहद करीब से दिखाया गया है. सीरीज की कहानी  एक पत्रकार की है. जो गैस त्रासदी होने के 2 साल पहले उसी फैक्ट्री में हुए एक कर्मचारी की मौत की पड़ताल करता है. ये भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

4. भौकाल - मोहित रैना की ये सीरीज पर रियल लाइफ पर आधारित है. इसमें उन्होंने आईपीएस नवनीत सिकरा का रोल निभाया था. जिन्होंने मुजफ्फरनगर में फैले अपराध को खत्म किया था. सीरीज भरपूर एक्शन है. ये एमएक्स प्लेयर पर मौजूद है.

5. द मुंबई डायरीज - ये सीरीज साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले पर आधारित है. ये कहानी भी आपको झकझोर कर रख देगी. इसमें मोहित रैना, कोंकोणा सेन शर्मा, टीना देसाई जैसे स्टार्स ने अपनी एक्टिंग से चार चांद लगाए थे. ये सीरीज अमेज़न प्राइम वीडियो पर है. 

ये भी पढ़ें - 

बालों में गजरा…माथे पर तिलक, ट्रेडिशनल लुक में पति और बेटी संग श्री कृष्ण के दर्शन करने पहुंचीं शिल्पा शेट्टी