Shabana Azmi On Dabba Cartel: शबाना आजमी इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज 'डब्बा कार्टल' को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी ये सीरीज 28 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. हाल ही में शबाना आजमी ने 'डब्बा कार्टल' के लिए हामी भरने की वजह बताई. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने इस सीरीज में अपने बेटे-बहू की वजह से इस सीरीज में काम किया है.

'डब्बा कार्टल' को शबाना आजमी के सौतेले बेटे फरहान अख्तर अपनी कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के जरिए इस शो को प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं फरहान की पत्नी शिबानी दांडेकर ने इस सीरीज को लिखा है. हाल ही में नेटफ्लिक्स इंडिया के यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में 'डब्बा कार्टल' की पूरी स्टार कास्ट देखने को मिली.

'मेरी क्या मजाल कि रिजेक्ट कर दूं...'इस दौरान शबाना आजमी से पूछा गया कि क्या एक्ट्रेस ने सिर्फ कोरोना में बंद रहने की वजह से सीरीज में काम किया. सवाल का जवाब देते हुए शबाना आजमी ने कहा- 'नहीं, असल में ऐसा नहीं था. हालात इससे कहीं ज्यादा मुश्किल थे. क्योंकि बहू ने लिखा और बेटा प्रोड्यूस कर रहा है तो मेरी क्या मजाल कि मैं किसी तरह से और वो भी कोविड के जमाने में, इसे रिजेक्ट कर दूं. तो वो तो मैंने एक्सेप्ट कर लिया.' 

क्या है 'डब्बा कार्टल' की कहानी?'डब्बा कार्टल' महिलाओं पर बेस्ट सीरीज है जिसमें पांच हाउसवाइफ की कहानी दिखाई गई हैं. टीफिन सर्विस चलाने वालीं ये महिलाएं एक सीक्रेट गैंग चलाती हैं, ये सीरीज स्टाइल, प्यार, दोस्ती और धोखे की कहानी दिखाती है.

'डब्बा कार्टल' की स्टार कास्ट'डब्बा कार्टल' के स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें शबाना आजमी, ज्योतिका, शालिनी पांडे, निमिषा सजयन और अंजलि आनंद अहम किरदार में दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें: Chhaava Box Office Collection Day 14: 'छावा' ने 400 करोड़ क्लब में ली धांसू एंट्री, 'बाहुबली 2' को दिया करारा झटका