Movies On Serial Killer: आज के समय में लोगों को रोमांटिक फिल्में कम देखना पसंद आता है. वो ज्यादातर हॉरर और मर्डर मिस्ट्री फिल्में देखना पसंद करते हैं. इन फिल्मों में कई ट्विस्ट होते हैं जो आपको स्टोरी से बांधे रखते हैं. कुछ लोगों को सीरियल किलर्स वाली फिल्में बहुत पसंद होती हैं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हर जॉनर की फिल्में बनी हुई हैं. इसमें सीरियल किलर्स पर भी कई फिल्में बनी हैं. इन फिल्मों की कहानी ऐसी है कि डर के मारे आपको रात को नींद आना भी बंद हो जाएगी. ऐसी ही कुछ फिल्मों की लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं. जिन्हें ओटीटी पर देखा जा सकता है.

आई सॉ द डेविलआई सॉ द डेविल फिल्म साल 2010 में आई थी. ये एक कोरियन फिल्म है. जिसमें एक सीक्रेट सर्विस एजेंट की कहानी दिखाई गई है. जो अपना बदला लेने के लिए कई जाने भी लेता है. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

मिसेज सीरियल किलरजैकलीन फर्नांडिस की ये फिल्म काफी शानदार है. इस फिल्म में वो अपने पति को निर्दोष साबित करने के लिए एक कॉपीकेट अपराध करने की योजना बनाती है. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

मिडनाइटये फिल्म जरुर आपकी रातों की नींद उड़ा देगी. इसकी कहानी एक बहरी लड़की की है जो एक सीरियल किलर को किसी को मारते हुए देख लेती है. ये एक साउथ कोरियन फिल्म है. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

चुपसनी देओल की चुप की कहानी भी एक सीरियल किलर पर है. फिल्म में एक इंस्पेक्टर की कहानी दिखाई गई है जो मुंबई में हो रहे क्रिटिक्स की मौत की जांच करता है. ये फिल्म आप जी5 पर देख सकते हैं.

अमेरिकन साइकोइस फिल्म में एक अमीर इंवेस्टमेंट बैंकर की कहानी दिखाई गई है जो अपने दोस्तों से अपमे साइकोबैथिक ईगो को छुपाता है. इस फिल्म को बहुत पसंद किया गया था. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: L2 Empuraan Box Office: रिलीज से 6 दिन पहले विदेशों में हिट हुई मोहनलाल की 'एल 2: एम्पुरान', इतने करोड़ कमाकर दी 'सिकंदर' को कड़ी टक्कर