The Education Of Pratik Gandhi: गुजराती थिएटर (Gujrati Theatre) से एक्टिंग में महारत हासिल करने वाले प्रतीक गांधी बहुत ही शानदार एक्टर (Actor) हैं. थिएटर से एक्टिंग की तमाम बारीकियां सीखने के बाद प्रतीक गांधी ने फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में एंट्री की. प्रतीक गांधी कई जबरदस्त गुजराती फिल्मों (Gujrati Movies) में अपनी एक्टिंग (Acting) का जलवा दिखा चुके हैं. हालांकि एक्टर को साल 2020 में आई 'स्कैम 1992 (Scam 1992)' से पहचान मिली. ओटीटी वर्ल्ड (OTT World) में अपनी एक अलग ही धाक रखने वाले प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) का नाम काफी पढ़े लिखे सितारों (Stars) में लिया जाता है. आइए जानते हैं प्रतीक गांधी की कंपलीट एजुकेशन (Education) के बारे में सब कुछ.
प्रतीक गांधी की स्कूलिंग
प्रतीक गांधी का जन्म सूरत (Surat) में हुआ. प्रतीक गांधी की फैमिली ने उन्हें स्कूलिंग के लिए सूरत के भुलका भवन स्कूल (Bhulka Bhavan School) में शुरुआती पढ़ाई के लिए भेजा. प्रतीक गांधी अपनी पढ़ाई में काफी बेहतर स्टूडेंट हुई करते थे. एक्टर ने साइंस स्ट्रीम में अपनी पढ़ाई पूरी की है.
प्रतीक गांधी की हायर एजुकेशन
प्रतीक गांधी साइंस स्ट्रीम के बहुत ही बेहतरीन स्टूडेंट थे. इसी वजह से एक्टर ने हायर एजुकेशन के लिए इंजीनियरिंग करने का फैसला किया. अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद प्रतीक गांधी ने कावयत्री बहिनाबाई चौधरी नार्थ महाराष्ट्र यूनीवर्सिटी (Kavayitri Bahinabai Chaudhari North Maharashtra University) से प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (B.E) का कोर्स कंपलीट किया.
इन कंपनियों में की जॉब
प्रतीक गांधी ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद नेशनल प्रोडक्टिविटी काउंसिल में जॉब की. इस नौकरी को छोड़ने के बाद एक्टर ने कुछ टाइम के लिए मुम्बई में रिलाइंस इन्फ्रास्ट्रक्चर मे भी नौकरी की.
एक्टिंग में करियर
इसके बाद प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) का जब जॉब से मन भर गया तो उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में करियर बनाने का फैसला किया. कई गुजराती फिल्मों में काम करने के बाद जब उन्होंने 'स्कैम 1992 (Scam 1992)' में काम किया तो उनकी पहचान बन गई. इस वेबसीरीज (Web Series) में काम करने के बाद एक्टर (Actor) ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
'मिर्जापुर' के 'बाउजी' कुलभूषण खरबंदा हैं काफी एजुकेटेड, जानें किस यूनीवर्सिटी से हैं ग्रेजुएट?