Scam 1992 Fame Hemant Kher Seeks Work: ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर सोनीलिव (SonyLiv) पर रिलीज हुई 'स्कैम 1992 (Scam 1992)' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस वेबसीरीज (Web Series) को आईएमडीबी (Imdb) ने 9.3 की रेटिंग से नवाजा है. इस बेहतरीन सीरीज में 'हर्षद मेहता' के भाई का रोल करने वाले एक्टर हेमंत खेर इन दिनों काम होने को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. हेमंत खेर (Hemant Kher) के पास इन दिनों कोई काम (Work) नहीं है. इसी वजह से एक्टर (Actor) को काम मांगना पड़ गया है.
ट्विटर पर मांगा कामआपको बता दें कि 'स्कैम 1992' फेम हेमंत खेर ने ट्विटर पर ट्वीट किया कि, 'सभी राइटर्स, डायरेक्टर्स, कास्टिंग डायरेक्टर्स और क्रिएटर्स से हमबल रिक्वेस्ट है कि मुझे अपनी स्टोरीज, फिल्मों, सीरीज और शार्ट फिल्म्स में किरदार निभाने का मौका दें और एक एक्टर के रूप में एक्सप्लोर करें.' इस ट्वीट के बाद उनके एक फैन सीरीयस हो गए तो हेमंत ने उन्हें बताया कि, 'अरे थैंक्स दोस्त, बिलकुल भी रोना नहीं मैं काम से बाहर नहीं हूं, बस फिल्म इंडस्ट्री के और लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहा हूं.'
फैन ने दी रायइसके बाद एक फैन ने उन्हें शेयर मार्केटिंग में लक आजमाने की राय दी. फैन के जवाब में हेमंत खेर ने कहा कि, 'एक्टिंग अच्छी करता हूं और वही करता रहूंगा.' आपको बता दें कि इसके बाद हेमंत खेर ने उस ट्वीट को ट्विटर से हटा दिया.
फैंस को किया सैटिस्फाइइसके बाद हेमंत खेर (Hemant Kher) ने एक और ट्वीट (Twitt) के जरिए अपने फैंस को सैटिस्फाइ करते हुए लिखा कि, 'सब कुछ ठीक है. ईश्वर बहुत ही काइन्ड है. मुझे मिले सभी के लव, साथ और सपोर्ट के लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा.' इसके साथ एक्टर (Actor) ने आगे लिखा कि वो खुश और होपफुल हैं.
'होम अलोन' के साथ ये रहीं डिज्नी+हॉटस्टार पर बेस्ट हॉलीवुड कॉमेडी मूवीज, देखकर हो जाएंगे लोटपोट