The Upcoming Release On OTT: ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते दर्शकों को न्यू रिलीज का बेसब्री से इंतजार रहता है. ओटीटी व्यूअर्स (OTT Viewers) के लिए अब आने वाला वीक बहुत ही शानदार होने वाला है. इस हफ्ते ओटीटी पर व्यूअर्स को 'टूथ परी (Tooth Pari)' के साथ डॉक्यूमेन्ट्री (Documentary) का भी मजा मिलने वाला है. आइए जानते हैं कि इस वीक ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर 'टूथ परी' के अलावा और कौन से प्रोजेक्ट रिलीज किए जाएंगे.


'टूथ परी (Tooth Pari)'


इस वेबसीरीज में दर्शकों को वैम्पायर और इनसान की लवस्टोरी देखने को मिलने वाली है. सीरीज में वैम्पायर अपन प्यार के लिए जंग करती हुई नजर आने वाली है. रोमांस और थ्रिलर से भरी हुई इस सीरीज का ट्रेलर पहले ही धमाल मचा चुका है. 'टूथ परी' का दर्शकों को काफी दिनों से इंतजार है. ओटीटी व्यूअर्स के लिए इसे आने वाली 20 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया जाएगा.


'गर्मी (Garmi)'


ड्रामा वेबसीरीज को पसंद करने वालों के लिए गर्मी बहुत शानदार ऑप्शन रहने वाली है. इस सीरीज को तिगमांशू धूलिया जैसे दिग्गज डायरेक्टर ने डायरेक्ट किया है. तिगमांशू धूलिया के फैंस को इस ड्रामें का बेसब्री से वेट है. ओटीटी व्यूअर्स के लिए इस वेबसीरीज को सोनीलिव पर 21 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा.


'इंडियन मैचमेकिंग सीजन 2 (Indian Matchmaking Season 2)'


इस डॉक्यूमेन्ट्री (Documentary) का पहला सीजन काफी पसंद किया गया था. फर्स्ट सीजन के हिट होने के बाद इस डॉक्यूमेन्ट्री का दूसरा सीजन रिलीज के लिए तैयार है. इस डाक्यूमेन्ट्री में दर्शक एक बार फिर से जोड़ियां बनते हुए देखेंगे. इस डॉक्यूमेन्ट्री में सिंगल्स के लिए बहुत ही अलग स्टाइल से पार्टनर ढूंढा जाता है. इस शो को सीमा टपारिया (Seema Taparia) होस्ट करती हुई नजर आने वाली है. दर्शकों के वेट को देखते हुए इस डक्यूमेन्ट्री को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 21 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा.


'आजकल सब प्लास्टिक सर्जरी करवा रहे हैं, बड़े होंठ और..' आखिर किस पर निशाना साध रही हैं राधिका आप्टे?