Sanya Malhotra On Nepotism: सान्या मल्होत्रा ने आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. एक्ट्रेस अब बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हैं. सान्या अब जल्द ही ‘मिसेज’ में नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपनी इस अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. इन सबके बीच सान्या ने एक इंटरव्यू में नेपोटिज्म पर बात की.
नेपोटिज्म को लेकर क्या बोलीं सान्या मल्होत्रा? दरअसल सान्या शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंची थीं. इस दौरान उनसे नेपोटिज्म को लेकर सवाल किया गया था कि स्टार किड्स को आसानी से मौके मिल जाते हैं. इस पर सान्या ने सहमति जताई वहीं उन्होंने कहा, “ मुझे जो मौका मिला वो आसानी से नहीं मिला. मुझे और फातिमा को इस चीज का बहुत ही अच्छे से एहसास था कि जो हमे ये मौका मिला है वो बहुत से लोगों को नहीं मिलता.
मेरे बहुत से फ्रेंड्स हैं जो स्ट्रग्ल कर रहे हैं और वे बहुत अच्छे एक्टर भी हैं. मुझे ये सोचकर बहुत बुरा भी लगता है कि वे इतने टैलेंटेड होकर संघर्ष कर रहे हैं और मैं जानती हूं कि मैं प्रीविलेज्ड हूं. लेकिन मैं बहुत हार्ड वर्किंग भी हूं. मुझे दंगल जैसी मूवी मिली जिसने मेरे करियर को शेप किया. मेरी डेब्यू फिल्म बहुत बड़ी हिट रही और आज जो मेरा करियर है उसका क्रेडिट मैं अपनी डेब्यू फिल्म को ही देती हूं. क्योंकि लोग आज तक स्ट्रगल किए जा रहे हैं.
नेपोटिज्म एक ब्लेसिंग है?सान्या ने ये भी कहा कि मैं काफी हद तक इस बात से सहमत हूं कि नेपोटिज्म एक ब्लेसिंग है. स्ट्रगल उनके भी होते होंगे लेकिन उनके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होता है. सान्या ने ये भी कहा कि सिर्फ टैलेंट के दम पर भी आप इंडस्ट्री में सर्वाइव कर सकते हैं. अगर आप में टैलेंट है तो कोई भी आपको चमकने से नहीं रोक सकता है.
'मिसेज' कब हो रही रिलीज? सान्या मल्होत्रा, कंवलजीत सिंह और निशांत दहिया स्टारर फिल्म 'मिसेज', ऑनलाइन स्ट्रीमिंग शुरू करने के लिए तैयार है. आरती कदव द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2021 मलयालम फिल्म द ग्रेट इंडियन किचन की ऑफिशियल बॉलीवुड रीमेक है. सान्या मल्होत्रा ने मिसेज फिल्म में अपने प्रदर्शन के लिए 2024 न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में 'बेस्ट एक्ट्रेस' का पुरस्कार जीता था. यह फिल्म बॉलीवुड अभिनेता हरमन बावेजा द्वारा को-राइट और को- प्रोड्यूस है.ये फिल्म जी 5 पर 7 फरवरी को रिलीज हो रही है.