Sana Makbul Wedding: 'बिग बॉस ओटीटी 3' विनर सना मकबूल इन दिनों चर्चा में हैं. रिएलिटी शो जीतकर उन्होंने अपने करियर को एक नया मोड़ दे दिया है. वहीं प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी चर्चा में आ गई है. 'बिग बॉस ओटीटी 3' का खिताब जीतने के साथ ही उनके सीक्रेट बॉयफ्रेंड का नाम भी सामने आ गया है और अब उनकी शादी की चर्चा भी जोरों पर है.
सना मकबूल के बिजनेसमैन श्रीकांत बुरेड्डी को डेट करने की खबरें हैं. दरअसल जब सना मकबूल 'बिग बॉस ओटीटी 3' के फिनाले शूट के बाद फिल्म सिटी से बाहर निकलीं, तो उनके श्रीकांत ने उनका ग्रैंड वेलकम किया. वे उनकी जीत का जश्न मनाने के लिए फूलों से भरी गाड़ी लेकर पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने अपनी और सना की शादी को लेकर भी बड़ा खुलासा किया.
कब होगी सना मकबूल की शादी?जब मीडिया ने श्रीकांत बुरेड्डी से उनकी शादी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- 'हो जाएगी, सब पता चल जाएगा धीरे-धीरे. दो महीने में कुछ नहीं होने वाला, वक्त लगेगा, पर पक्का होगा. हमारी शादी जरूर होगी, सबको बुलाएंगे.'
'बिग बॉस ओटीटी 3' विनर बन जीती इतनी रकमबता दें कि 2 अगस्त को 'बिग बॉस ओटीटी 3' का ग्रैंड फिनाले एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था. आखिरी मुकाबला कंटेस्टेंट नेजी और सना मकबूल के बीच रहा जिसमें सना ने बाजी मार ली और 25 लाख रुपए अपने नाम कर लिए. वहीं नेजी फर्स्ट रनर अप रहे.
सना का फैंस के नाम पोस्टसना मकबूल ने जीत के बाद एक पोस्ट करते हुए फैंस को शुक्रिया कहा है. उन्होंने लिखा- ''बिग बॉस ओटीटी 3' के घर में मेरी पूरी जर्नी के दौरान मुझे जो प्यार मिला है, उसके लिए मैं शब्दों से परे आभारी हूं. सना के सितारे ये आपका अटूट सपोर्ट है जो ट्रॉफी को घर ले आया है.'
सना ने आगे लिखा- 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुझे कितनी नेगेटिविटी का सामना करना पड़ा, आपका प्यार हर चीज पर हावी हो गया. ये वही है जो मैंने वाकई में कमाया है. मेरे दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद.'
ये भी पढ़ें: Kajol Networth: करोड़ों की मालकिन हैं ‘सिंघम’ की पत्नी काजोल, फिल्मों के अलावा जानिए कहां से करती हैं मोटी कमाई