Samay Raina Video: समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट बंद हो गया है. शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के पेरेंट्स को लेकर किए कमेंट के बाद से विवाद शुरू हुआ है. समय रैना के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है. समय इस समय देश में नहीं हैं. वो अपने टूर के लिए विदेश गए हुए हैं. हाल ही में समय ने कनाडा में शो किया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अपने लाइव शो में समय ने कंट्रोवर्सी पर पंच मारा और रणवीर इलाहाबादिया का भी नाम लिया है.
समय रैना ने कनाडा के एडमोंटन के मायर होरोविट्स थिएटर में लाइव शो किया. यहां समय ने अपने शो इडियाज गॉट लेटेंट पर हुए विवाद पर भी बोला. इस शो में शामिल हुए एक दर्शक ने फेसबुक पोस्ट में समय का हाल बताया है.
मेरा समय खराब चल रहा हैफैन ने अपने पोस्ट में बताया कि समय जब स्टेज पर आए तो उन्होंने सबसे पहले कहा- मेरे वकीस की फीस भरने के लिए थैंकयू. उसके अलावा उन्होंने कहा- जब लगे कि मैं कुछ फनी बोल रहा हूं तो बीयरबाइसेप्स को याद कर लेना. बता दें बीयरबाइसेप्स रणवीर इलाहाबादिया का इंस्टाग्राम हैंडिल का नाम है.
इमोशनल हो गए समयअपने शो के दौरान समय काफी परेशान नजर आ रहे थे. उन्होंने शो के आखिर में कहा- शायद मेरा समय खराब चल रहा है लेकिन दोस्तों याद रखना मेरा नाम समय है.
ये है पूरा मामला
बता दें रणवीर इलाहाबादिया समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में आए थे. जहां पर रणवीर ने पेरेंट्स को लेकर अश्लील कमेंट कर दिया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद से ये विवाद बढ़ता चला गया. जैसे ही विवाद ने तूल पकड़ी तब रणवीर ने सोशल मीडिया पर काफी मांग ली थी. वहीं दूसरी तरफ समय ने भी अपने शो के सारे एपिसोड्स डिलीट कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें: तलाक के बाद धनश्री को इतनी मोटी रकम देंगे युजवेंद्र चहल, एलिमनी की रकम चुकाते निकल जाएगी जिंदगीभर की कमाई