Sam Bahadur OTT Release Date Out: विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया है. ये फिल्म 1 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म को रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर एनिमल से क्लैश का सामना करना पड़ा था बावजूद इसके 'सैम बहादुर' ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया. अगर आप विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग से सजी ये फिल्म थिएटर में देखने से चूक गए हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है दरअसल इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट आ गई है. चलिए यहां जानते हैं 'सैम बहादुर' ओटीटी पर कब और किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.


'सैम बहादुर' ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज?
मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित 'सैम बहादुर'  को दर्शकों ने खूब प्यार दिया. ये फिल्म देश के पहले फील्ज मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ पर बेस्ड है. विक्की कौशल ने इस फिल्म में लीड किरदार निभाया है. वहीं थिएट्रिकल रिलीज के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने कि लिए तैयार है. बता दें कि ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 पर रिलीज़ हो रही. दिग्गज प्लेटफॉर्म ने अपने एक्स अकाउंट पर फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस करते हुए लिखा है, “


एक दूरदर्शी लीडर, लीजेंड और एक सच्चा हीरो - सैम आपकी स्क्रीन पर राज करने के लिए पूरी तरह तैयार है! सैम बहादुर का प्रीमियर 26 जनवरी को #ZEE5 पर होगा.” यानी ये फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर ओटीटी पर दस्तक देगी.






पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की कहानी है 'सैम बहादुर'
बता दें कि 'सैम बहादुर' फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के शानदार करियर और यात्रा के उतार-चढ़ाव की कहानी बयां करती है. 'सैम बहादुर' एक सच्चे हीरो की अदम्य भावना को श्रद्धांजलि देती है. यह फिल्म सैम मानेकशॉ की शानदार जर्नी को उजागर करती है, जो भारतीय सेना में एक आइकन थे. उनकी सेवा चार दशकों और पांच युद्धों तक रही थी.


'सैम बहादुर' ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी की कमाई
'सैम बहादुर' को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म ने घरेलू बाजार में 93 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म की कमाई 100 करोड़ से ज्यादा रही थी. बता दें कि 'सैम बहादुर' में विक्की कौशल के अलावा, फातिमा सना सेख और सनाया मल्होत्रा ने भी अहम रोल प्ले किया है.


ये भी पढ़ें: उस साल सिनेमा जगत में जो हुआ वो न पहले कभी हुआ था और न फिर कभी होगा, जानें किसने किया था ये चमत्कार