The Trivia Of Satish Kaushik Tere Naam: 'मिस्टर इंडिया (Mr. India)' में 'कैलेंडर' का रोल कर मशहूर हुए सतीश कौशिक ने हाल ही में इस दुनिया को अलविदा कहा है. सतीश कौशिक न सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर (Actor) थे बल्कि उन्होंने अपने करियर (Career) में कई मूवीज का डायरेक्शन भी किया है. सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के द्वारा डायरेक्ट फिल्मों में से एक ओटीटी (OTT) पर मौजूद बहुत ही शानदार फिल्म (Movie) का नाम सलमान खान (Salman Khan) स्टारर 'तेरे नाम (Tere Naam)' भी है. हालांकि ये बात काफी कम दर्शकों (Viewers) को पता होगी कि इस फिल्म के लिए सलमान खान पहली पसंद नहीं थे.


ये एक्टर था सतीश कौशिक की पहली पसंद


बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली 'तेरे नाम' में सलमान खान ने 'राधे मोहन' का रोल कर फिल्मी पर्दे पर अपने फैंस का दिल जीत लिया था. मूवी में सलमान खान के अंदाज को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सतीश कौशिक इस शानदार फिल्म में सलमान से पहले संजय कपूर को कास्ट करना चाहते थे लेकिन किसी वजह से संजय कपूर 'तेरे नाम' में काम नहीं कर पाए. संजय कपूर के बाद ही सलमान खान को फिल्म में एंट्री मिली. कॉलेज बॉयज और लवर्स इस सतीश कौशिक के द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म को व्यूअर्स बहुत ही दिल के साथ देखना पसंद करते हैं.




देखें इस प्लेटफॉर्म पर


सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के द्वारा डायरेक्ट इस बेहतरीन फिल्म का मजा ओटीटी व्यूअर्स (OTT Viewers) जी5 (Zee5) पर ले सकते हैं. आईएमडीबी (Imdb) से 7.2 की रेटिंग लेने वाली 'तेरे नाम' में सलमान खान (Salman Khan) के अलावा भूमिका चावला (Bhumika Chawla), रवि किशन (Ravi Kishan), सविता प्रभू और सचिन खेड़कर (Sachin Khedekar) जैसे कलाकारों ने अपनी एक्टिंग (Acting) का जलवा दिखाया है.


कितने पढ़े लिखे हैं 'पाताल लोक' में 'हथौड़ा त्यागी' के नाम से पहचान बनाने वाले Abhishek Banerjee?