Oscar Nominated Movies On OTT: वर्ल्ड सिनेमा (World Cinema) में ऑस्कर अवॉर्ड का अपना एक अलग ही क्रेज है. पूरी दुनिया में किसी भी फिल्मकार (Film Maker) के लिए इस अवॉर्ड को जीतना बहुत बड़ी बात है. ऑस्कर अवार्ड (Oscar Award) में इस साल जेम्स कैमरून (James Cameron)  की 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर (Avatar: The Way of Water)' से लेकर टाम क्रूज स्टारर 'टाप गन: मेवरिक (Top Gun: Maverick)' तक कई शानदार फिल्मों को इस अवॉर्ड में बेस्ट पिक्चर में नामिनेशन मिला है. अगर आपने भी अभी तक ऑस्कर नामिनेटेड इन बेहतरीन फिल्मों (Oscar Nominated Movies) का मजा नहीं लिया है तो ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर पहली ही फुर्सत में इन्हें देखकर अलग कर दीजिए.


'अवतार: द वे ऑफ वॉटर (Avatar: The Way of Water)'


जेम्स कैमरून के द्वारा डायरेक्ट इस शानदार फिल्म को व्यूअर्स पेड वीडियो डिमांड के जरिए 28 मार्च से इसका मजा ले सकते हैं. वीडियो विंडो बंद हो जाने के बाद से दर्शकों को इस बात की उम्मीद है कि व्यूअर्स इसे डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकेंगे.


'ऑल क्यूंट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट (All Quiet on the Western Front)'


इस वार फिल्म को ऑस्कर अवार्ड में बेस्ट पिक्चर समेत कुल नौ कैटेगेरी में नॉमिनेशन मिला है. व्यूअर्स इसका मजा नेटफ्लिक्स पर ले सकते हैं.


'द बैनशीज ऑफ इनिशरिन (The Banshees of Inisherin)'


ओटीटी प्लेटफॉर्म एचबीओ मैक्स पर अवेलेबल इस बेहतरीन फिल्म को भी ऑस्कर में बेस्ट पिक्चर के अलावा कई और नामिनेशन मिले हैं.


'एल्विस (Elvis)'


ऑस्टिन बटलर के जबरदस्त काम से भरी हुई इस शानदार मूवी को ओटीटी व्यूअर्स एप्पल टीवी पर देखकर एंजाय कर सकते हैं.


'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस (Everything Everywhere All At Once)'


ऑस्कर अवॉर्ड में एक से ज्यादा नामिनेशन लेने वाली इस धमाकेदार मूवी का लुत्फ व्यूअर्स शोटाइम एंड शोटाइम एनीटाइम पर ले सकते हैं.


'द फेबलमैन्स (The Fabelmans)'


हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग की इस बेहतरीन फिल्म को व्यूअर्स अमेजन प्राइम वीडियो, एप्पल टीवी समेत कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.


'टार (Tár)'


ओटीटी प्लेटफॉर्म पीकॉक पर मौजूद इस मूवी को ऑस्कर में बेस्ट पिक्चर कैटेगेरी में नामिनेशन मिला है.


'ट्रैंगल ऑफ सैडनेस (Triangle of Sadness)'


इस डार्क कॉमेडी मूवी का मजा व्यूअर्स अमेजन प्राइम वीडियो, गूगल प्ले, एप्पल टीवी के साथ यूट्यूब पर भी पेड सबस्क्रिप्शन के साथ देख सकते हैं.


'वुमेन टॉकिंग (Women Talking)'


ये बेहतरीन फिल्म मेनोनाइट कालोनी की औरतों के साथ हुई रेप की सच्चे इंसिडेंट पर बेस है. दर्शकों ने इस मूवी को बहुत पसंद किया है. ओटीटी व्यूअर्स इस फिल्म का मजा अमेजन प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं.


'टाप गन: मेवरिक (Top Gun: Maverick)'


इस बेहतरीन फिल्म में टाम क्रूज (Tom Cruise) ने धमाल मचाकर रख दिया था. टाम क्रूज की इस शानदार मूवी को पैरामाउंट+ (Paramount+) पर देखकर एंटरटेन (Entertain) हो सकते हैं.


'अंकुर' से लेकर 'जुबैदा' तक...OTT पर ये रही Shyam Benegal की बेस्ट आर्टिस्टिक मूवीज