Salman Khan Movie On OTT: बॉलीवुड (Bollywood) में एक बार फिर से सलमान खान सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल माफिया लारेंस बिशनोई (Lawrence Bishnoi) ने एक बार फिर से सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकी दी है. गैंग्स्टर ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा है कि 'सलमान माफी मांगे या हम अपने हिसाब से बदला लेंगे.' लारेंस बिशनोई और सलमान खान की दुश्मनी कोई नई नहीं है बल्कि ये उस टाइम से चल रही है जब राजस्थान में सलमान खान ने अपनी एक फिल्म (Movie) की शूटिंग के दौरान एक्टर (Actor) ने  काले हिरण का शिकार कर दिया था.


इस फिल्म की कर रहे थे शूटिंग


आपको बता दें कि सलमान खान ने राजस्थान में काले हिरण का शिकार अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हम साथ साथ है (Hum Saath Saath Hain)' की शूटिंग के दौरान किया था. इस शिकार के बाद सलमान खान काफी ज्यादा क्रिटिसाइज्ड किया गया था और इसी के बाद से लारेंस बिशनोई और उनका समाज सलमान खान को आजतक अपना दुश्मन मान रहा है. अपने हालिया इंटरव्यू में एक बार फिर से गैंग्स्टर लारेंस बिशनोई ने सलमान खान पर निशाना साधने में कमी नहीं की है.


सलमान खान का जवाब


लारेंस बिशनोई की धमकी के बाद से अभी तक सलमान खान का कोई रिएक्शन नहीं आया है.


यहां देखें वो फिल्म


सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हम साथ साथ है' को उनके करोड़ो चाहने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं. सलमान के फैंस इस फैमिली ड्रामा मूवी को बहुत दिल के साथ देखना पसंद करते हैं.


फिल्म की स्टारकास्ट


सूरज बड़जात्या के द्वारा डायरेक्ट 'हम साथ साथ है (Hum Saath Saath Hain)' में सलमान खान (Salman Khan) के अलावा तब्बू (Tabu), सैफ अली खान (Saif Ali Khan), सोनाली बेंद्रे नीलम और करिश्मा कपूर जैसे टॉप के सितारों ने अपनी एक्टिंग (Acting) का कमाल दिखाया है.


Gandhada Gudi OTT Release: ओटीटी पर रिलीज होगी पुनीत राजकुमार की आखिरी फिल्म 'गंधाड़ा गुड़ी', जानिए कब और कहां देखें?