Puneeth Rajkumar Gandhada Gudi OTT Release: कर्नाटक फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) को भला कौन नहीं जानता. बेशक पुनीत राजकुमार हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्मों के जरिए हमेशा उनका याद किया जाता है. इस बीच पुनीत के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. पुनीत राजकुमार की आखिरी फिल्म 'गंधाड़ा गुड़ी' (Gandhada Gudi) ओटीटी रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे है कि अब 'गंधाड़ा गुड़ी' का ओटीटी पर कब और कहां देख सकते हैं. 


ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी 'गंधाड़ा गुड़ी'
साल 2021 में 46 साल की उम्र में साउथ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार का निधन हो गया था. 'गंधाड़ा गुड़ी' पुनीत राजकुमार की आखिरी फिल्म रही, जिसके उनके निधन के एक साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. सिनेमाघरों में ऑडियंस की ओर से मिले बेशुमार प्यार की बदौलत पुनीत की लास्ट फिल्म 'गंधाड़ा गुड़ी' सुपरहिट साबित हुई. इस बीच अब 'गंधाड़ा गुड़ी' ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है.


डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक 'गंधाड़ा गुड़ी' पुनीत राजकुमार की 48वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर ओटीटी पर रिलीज होगी. मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 'गंधाड़ा गुड़ी' की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग 17 मार्च को की जाएगी. ऐसे में इस खबर ने पुनीत राजकुमार के फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है. साथ ही फैंस भी अब 'गंधाड़ा गुड़ी' की ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 


शानदार है 'गंधाड़ा गुड़ी' की कहानी


पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) की आखिरी फिल्म 'गंधाड़ा गुड़ी' (Gandhada Gudi) की कहानी काफी शानदार और धमाकेदार है. इस फिल्म का प्लॉट जंगलों को काटना, जल सरंक्षण, प्लासिटक का उपयोग और वन्य जीवों के जीवन में आने वाली कई समस्याओं को दिखाती है. इस फिल्म में पुनीत राजकुमार के अलावा साउथ सिनेमा कलाकार अमोगवर्ष भी लीड रोल में मौजूद हैं. 


यह भी पढ़ें- Satish Kaushik की आखिरी ख्वाहिश क्या थी? दिवंगत एक्टर के भतीजे ने किया खुलासा