एक्ट्रेस अनीत पड्डा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. फिल्म सैयारा ने उन्हें रातोरात सुपरस्टार बना दिया है. फिल्म में अहान पांडे के साथ उनकी कैमिस्ट्री को बहुत पसंद किया जा रहा है. अब अनीत पड्डा के अगले प्रोजेक्ट्स को लेकर भी खबरें छानी शुरू हो गई है.

रिपोर्ट्स हैं कि अनीत पड्डा का अगला प्रोजेक्ट ओटीटी पर रिलीज होने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक, अनीत के अगले प्रोजेक्ट का नाम Nyaya है. इसे नित्या मेहरा और उनके पति करण कपाड़िया डायरेक्ट कर रहे हैं.

इस ओटीटी प्रोजेक्ट में दिखेंगी अनीत

टाइम्स ऑफ इंडिया ने सोर्स के हवाले से लिखा, 'अनीत YRF की बड़े पर्दे की हीरोइन हैं. Nyaya सैयारा के साइन करने से पहले ही शूट हो गया था. इसका थिएटर की हीरोइन के रूप में उनके आगे के करियर पर कोई असर नहीं पड़ेगा. जो लड़की ने सिनेमाघरों में शायद 400 करोड़ रुपये की हिट फिल्म दे रही है. वो असली Gen Z स्टार है. वो सिर्फ 22 साल की है. उसे थिएटर्स के लिए ही रखा जाएगा. उसे जेनरेशन का फेस बनाने के लिए मेकर्स के पास कई सारे प्लान्स हैं.'

बता दें कि अनीत का अगला प्रोजेक्ट ओटीटी प्रोजेक्ट पर उपलब्ध होगा. प्रोजेक्ट सैयारा से पहले ही शूट हो गया था और डेवलप हो गया है. लेकिन प्रोजेक्ट्स के शेड्यूल होने की वजह से रिलीज डेट चेंज हो गई और सैयारा पहले रिलीज हो गई.

सैयारा की बात करें तो इस फिल्म में अहान पांडे मेल लीड में हैं. वहीं अनीस पड्डा फीमेल लीड में हैं. फिल्म में दोनों का रोमांस देखने को मिला है. मोहित सूरी ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म 245 करोड़ की कमाई कर चुकी है. फिल्म को शानदार रिव्यूज मिले हैं.

ये भी पढ़ें- स्मृति ईरानी के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' पर कुमार विश्वास ने किया रिएक्ट, बोले- 'मैंने कहा था ये मत छोड़िएगा'