बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद, अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ‘सैयारा’, हाल ही में ओटीटी के प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है. इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म के ओटीटी जगत में प्रीमियर के बाद से इसे देखने की होड़ मच गई और इसी के साथ फिल्म में फिर से लोगों की दिलचस्पी भी बढ़ गई है. वहीं फैंस सोशल मीडिया पर आलोचनाओं के बावजूद फिल्म का बचाव कर रहे हैं.
ओटीटी पर सैयारा मचा रही धूमसैयारा 12 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर 190 देशों में स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल है. जिन लोगों ने इसे सिनेमाघरों में नहीं देखा, उन्होंने इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंजॉय किया और अपनी राय दी. नेटिज़न्स के फ़ैसले से पता चलता है कि ये फ़िल्म ओटीटी पर भी हिट हो गई है. एक ने लिखा, "सैयारा का सबसे बड़ा W इसका म्यूजक और स्क्रीन पर गूंजते जज्बात हैं, खासकर आखिरी 20 मिनट में... अहान और अनीत की एक्टिंग और उनकी केमिस्ट्री कमाल की थी... यह एक सदाबहार एल्बम है, खासकर 'हमसफ़र' और 'सैयारा' का टाइटल ट्रैक, बेहद खूबसूरत."
एक अन्य ने लिखा, "सैयारा" वाकई एक बेहतरीन म्यूजिकल ड्रामा है! इसे तीसरी बार देख रहा हूं, फिर भी इसके हर पल को महसूस कर पा रहा हूं.”
एक और ने लिखा, "सैयारा अभी देख कर खत्म किया... यार, कैमरा वर्क कमाल का था और सिनेमैटोग्राफी भी कमाल की थी! बेहतरीन!! धमाकेदार एल्बम!! यह वाकई एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट लगा, जिसमें एक विज़न था, मोहित सूरी की सर्विस... ज़ाहिर है, केमिस्ट्री बहुत ज़बरदस्त थी और अनीत, माई गर्ल, तुमने तो मुझे अपने वश में कर लिया है."
एक अन्य ने लिखा, "अजीब है, लेकिन सैयारा देखते हुए थिएटर में मेरा एक भी आंसू नहीं बहा, लेकिन आज दोबारा देखने के बाद बह गया. आखिरी क्रिकेट सीन ने मुझे रुला दिया."
वहीं एक और ने लिखा, “ यह अजीब है कि कैसे कुछ लोगों ने सिनेमाघरों में रिलीज़ के दौरान सिर्फ़ कुछ घटिया रील्स की वजह से सैयारा को बेकार कर दिया. उम्मीद है कि अब जब यह नेटफ्लिक्स पर है, तो वे इसे ज़रूर देखेंगे.”
सैयारा के बारे मेंमोहित सूरी द्वारा निर्देशित, सैयारा से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. ये फिल्म एक सरप्राइज ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. इसने दुनिया भर में 500 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई करते हुए रिकॉर्ड तोड़ दिए. वहीं ये अब की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय रोमांटिक फिल्म बन गई है.
यह फिल्म एक स्ट्रग्लिंग और परेशान म्यूजिशियन, कृष कपूर की कहानी है, जिसकी मुलाकात एक महत्वाकांक्षी पत्रकार और कवियत्री, वाणी बत्रा (अनीत पड्डा स्टारर) से होती है. साथ काम करते हुए, वे एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं।. वरुण बडोला ने अहान उर्फ 'कृष कपूर' के पिता की भूमिका निभाई है. फिल्म में राजेश कुमार, गीता अग्रवाल, आलम खान और शैन ग्रोवर भी हैं.ये फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी.