Top Psychological Web Series On OTT: ओटीटी पर व्यूअर्स (Viewers) के लिए एंटरटेनमेंट (Entertainment) का खजाना मौजूद है. ओटीटी की ये खासियत है कि इस पर सभी दर्शकों की पसंद का खास खयाल रखा जाता है. जैसे बहुत से दर्शक रोमांटिक, क्राइम और हॉरर को लाइक करते हैं, तो कुछ को साइकोलॉजिकल (Psychological) देखना भाता है. अगर आप भी ओटीटी (OTT) पर साइकोलॉजिकल देखने के शौकीन हैं, तो पहली फुर्सत में ही 'रुद्रा: द ऐज ऑफ डार्कनेस (Rudra: The Edge Of Darkness)' से लेकर 'अभय (Abhay)' तक इन साइकोलॉजिकल वेबसीरीज (Psychological Web Series) का लुत्फ उठा सकते हैं.

Continues below advertisement

'रुद्रा: द ऐज ऑफ डार्कनेस (Rudra: The Edge Of Darkness)'

डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई ये साइकोलॉजिकल वेबसीरीज ब्रिटिश सीरीज 'लूथर' का रिमेक है. दर्शकों ने इस सीरीज को काफी पसंद किया है. अजय देवगन स्टारर इस वेबसीरीज का आप भी घर में सुकून के साथ बैठकर मजा ले सकते हैं.

Continues below advertisement

'मिथ्या (Mithya)'

इस साइकोलॉजिकल वेबसीरीज की स्टोरी को बहुत पसंद किया गया था. इस सीरीज में अवन्तिका दसानी, हुमा कुरैशी और रजित कपूर जैसे सितारों ने अपनी एक्टिंग कर दर्शकों को एंटरटेन किया था. ओटीटी व्यूअर्स इस वेबसीरीज को जी5 पर एंजॉय कर सकते हैं.

'बेस्ट सेलर (Bestseller)'

साइकोलॉजिकल वेबसीरीज को देखने की चाह रखने वाले तमाम ओटीटी व्यूअर्स के लिए ये सीरीज एक बेहतरीन ऑप्शन है. दर्शकों के लिए ये वेबसीरीज प्राइम वीडियो पर मौजूद है.

'भ्रम (Bhram)'

इस वेबसीरीज में व्यूअर्स को साइकोलॉजी के साथ हॉरर का भी मजा मिलेगा. साल 2019 में आई इस सीरीज को दर्शकों का काफी प्यार मिल चुका है. अगर आपने भी अभी तक इसे नहीं देखा है, तो बिना देर किए जी5 पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं.

'अभय (Abhay)'

इन सबके साथ ओटीटी (OTT) व्यूअर्स को इस वेबसीरीज को बिलकुल भी नहीं मिस करना चाहिए. कुणाल खेमू स्टारर ये साइकोलॉजिकल वेबसीरीज (Psychological Web Series) जी5 (Zee5) पर मौजूद है. आईएमडीबी (Imdb) ने इसे 8 की रेटिंग दी है.

राजेश खन्ना की इस भूल ने बिग बी को बना दिया था सुपरस्टार, जानें काका ने की थी कौन सी गलती?