Yash Chopra Revenge Movie On OTT: फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में 'सिलसिला' से लेकर 'जब जक है जान' तक एक से बढ़कर एक रोमांटिक मूवीज (Romantic Movies) बनाने वाले यश चोपड़ा (Yash Chopra) को रोमांस किंग (Romance King) कहा जाता है. हालांकि, रोमांस किंग यश चोपड़ा ने अपने शानदार करियर (Career) में एक बहुत ही जबरदस्त रिवेंज मूवी (Revenge Movie) भी बनाई है. डायरेक्टर की फिल्में पसंद करने वाले उस बेहतरीन फिल्म को ओटीटी (OTT) पर देख सकते हैं.


ये थी वो रिवेंज फिल्म


रोमांटिक फिल्मों के बेताज बादशाह यश चोपड़ा ने साल 1978 में अमिताभ बच्चन के साथ रिवेंज फिल्म 'त्रिशूल (Trishul)' बनाकर धमाल मचा दिया था. फिल्म की स्टोरी एक ऐसे बेटे की है जो अपनी मां के साथ हुई नाइंसाफी का बदला अपने उस पिता से लेता है जो उसकी मां को पैसों के लिए जिंदगी के बीच भवर में छोड़कर चला जाता है. फिल्म में उस बेटे का रोल अमिताभ बच्चन, मां का रोल वहीदा रहमान और पिता का किरदार संजीव कुमार ने निभाया है. यश चोपड़ा ने इस जबरदस्त मूवी में बहुत ही जबरदस्त तरीके से अमिताभ बच्चन को बदला लेते हुए दिखाया है. इस फिल्म के बहुत ही बेहतरीन डायरेक्शन के लिए यश चोपड़ा ने काफी वाहवाही लूटी, इसके साथ 'त्रिशूल' को भी फिल्मी पर्दे पर काफी पसंद किया गया था.




फिल्म है यहां पर मौजूद


यश चोपड़ा (Yash Chopra) की ये जबरदस्त रेवेंज मूवी ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर दर्शकों के लिए अवेलेबल है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), संजीव कुमार (Sanjeev Kumar), हेमा मालिनी (Hema Malini), शशि कपूर (Shashi Kapoor), राखी (Rakhee) और वहीदा रहमान (Waheeda Rehma) जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी हुई ये फिल्म आज भी बहुत ही दिल के साथ देखी जाती है. आपको बता दें कि आइएमडीबी (Imdb) ने इसे 7.6 की रेटिंग से नवाजा है.


'सुजाता' से लेकर 'बंदिनी' तक OTT पर Nutan की इन जबरदस्त मूवीज को गलती से भी न करें मिस