Rohit Saraf Career: फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए सभी सितारे कड़ी मेहनत करते हैं. वे रातोरात टॉप पर नही पहुंच जाते हैं इसके लिए इन स्टार्स को साल-दर-साल संघर्ष करना पडता है. इन सबके बीच ऐसे बहुत से सितारे हैं जिन्होंने अपना सफर टेलीविजन की दुनिया से शुरू किया और अब बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी ये स्टार्स दिल जीत रहे हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक एक्टर के बारे में बताएंगें जिन्होंने टीवी से अपना करियर शुरू किया था और फिर  उन्होंने आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा जैसी एक्ट्रेस के साथ काम किया और अब वह एक बड़े ओटीटी स्टार हैं.


ये एक्टर कोई और नहीं रोहित सराफ हैं. रोहित सराफ का जन्म 8 दिसंबर 1996 को काठमांडू, नेपाल में हुआ था. बाद में वे अपनी फैमिली के साथ दिल्ली आ गए और यहीं उनकी परवरिश हुई. लेकिन जब उन्होंने मॉडलिंग शुरू की तो वह मुंबई चले आए. रोहित ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सेंट फ्रांसिस डी'असीसी हाई स्कूल से पूरी की और फिर वे ग्रेजुएशन करने के लिए सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई आ गए.


रोहित सराफ ने टीवी के बाद और बॉलीवुड में बनाई पहचान
रोहित ने साल 2012 में बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर सीरीज़ में साहिल की भूमिका से अपना टीवी डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई टीवी शो किए. टीवी पर पहचान बनाने के बाद सराफ ने बड़े पर्दे का रुख किया और फिल्म ‘डियर जिंदगी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में उन्होंने आलिया भट्ट के भाई की भूमिका निभाई थी.  फिल्म में शाहरुख खान भी अहम भूमिका में थे.


 






रोहित ने रानी और प्रियंका संग भी किया है काम
साल 2018 में, सराफ यशराज फिल्म्स की कॉमेडी-ड्रामा ‘हिचकी’ में रानी मुखर्जी के साथ नजर आए. इसके बाद रोहित ने बायोग्राफिकल ड्रामा ‘द स्काई इज़ पिंक’ (2019) में प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर के साथ स्क्रीन शेयर की. साल 2020 में, उन्होंने अनुराग बसु की ब्लैक कॉमेडी ‘लूडो’ में अपनी भूमिका से ध्यान खींचा. फिल्म में पंकज त्रिपाठी, आदित्य रॉय कपूर, अभिषेक बच्चन, सान्या मल्होत्रा, राजकुमार राव सहित कईं कलाकार थे.


सराफ ने तमिल रोमांटिक ड्रामा कमली फ्रॉम नादुक्कवेरी (2021) में आनंदी के साथ प्रमुख भूमिका निभाई थी. उन्होंने विक्रम वेधा (2022) भी की है जिसमें उन्होंने ऋतिक रोशन के किरदार के छोटे भाई की भूमिका निभाई है.


 






रोहित सराफ के ओटीटी प्रोजेक्ट्स
रोहित सराफ अब ओटीटी पर भी धमाल मचा रहे हैं. एक्टर ने अपनी वेब सीरीज मिसमैच्ड में को-स्टार प्राजक्ता कोहली के साथ अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया. इस सीरीज के दो सीज़न पहले ही आ चुके हैं और कलाकारों ने हाल ही में तीसरे सीज़न की शूटिंग पूरी की है. इसके अलावा, वह जल्द ही रोमांटिक कॉमेडी इश्क विश्क रिबाउंड में नजर आएंगें.


ये भी पढ़ें: दिन में 2-3 सिगरेट पी जाती थी', 'डर्टी पिक्चर' के बाद विद्या बालन को लग गई थी स्मोकिंग की लत