अश्नीर ग्रोवर का रियलिटी शो राइज एंड फॉल शुरू हो गया है. शो में 15 कंटेस्टेंट आए हैं जो एक-दूसरे शो जीतने के लिए लड़ने वाले हैं. इस शो का कॉन्सेप्ट थोड़ा बहुत बिग बॉस जैसा ही है. आपको सर्वाइव करने के लिए टास्क करने होंगे और अगर शो का हिस्सा बनकर रहना है तो आपको रूल बनना होगा. पहले एपिसोड में कंटेस्टेंट की एंट्री हो चुकी है और आते ही कई के बीच बहस भी हो गई है. आइए आपको बताते हैं पहले एपिसोड में क्या हुआ.
ये हैं शो के कंटेस्टेंट
राइज एंड फॉल में बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तक कई सितारे नजर आएंगे. शो में अर्जुन बिजलानी, अहाना कुमरा, अन्नया बागड़, धनश्री वर्मा, आकृति नेगी, आरूश भोला, सचिन बाली, पवन सिंह, आदित्य नारायण, कीकू शारदा, कुब्रा सेत, संगीता फोगाट, नयनदीप रक्षित, नूरी शाह और अरबाज शेख नजर आएंगे. इनमें से कुछ लोग ऊपर पेंटहाउस में रहेंगे तो कुछ नीचे बेसमेंट में रहने वाले हैं.
कौन बना रूलर
पहले एपिसोड में एंट्री के साथ 6 रूलर मिल गए हैं. रूलर बनने से पहले कंटेस्टेंट के बीच गोल्डन और सिल्वर बैग को लेकर बहस हुई. 2-3 कंटेस्टेंट को अश्नीर ने रेड रूम में बुलाया और उन्हें वहां पर गोल्डन-सिल्वर बैग के बारे में बताया. गोल्डन बैग में 6 लाख और सिल्वर बैग में 1 लाख रुपये थे. अंदर गए कंटेस्टेंट को आपस में डिसाइड करना था किसे गोल्डन बैग मिले और किसे सिल्वर. इन बैग के चक्कर में कई कंटेस्टेंट आपस में भिड़ते हुए नजर आए. वहीं कुछ ने अपनी समझदारी और चालाकी से इसे सॉल्व कर लिया. जिन 6 कंटेस्टेंट के पास गोल्डन बैग था वो रूलर बन गए हैं.
रूलर बनने वाले कंटेस्टेंट कीकू शारदा, अहाना कुमरा, धनश्री वर्मा, अरबाज शेख, सचिन बाली और आदित्य नारायण हैं. ये 6 तो पेंटहाउस में रहने वाले हैं. अगले एपिसोड में इन रूलर्स को अपना एक-एक वर्कर चुनना होगा. शो में पहले एपिसोड से ही बहस शुरू हो चुकी है. कुछ कंटेस्टेंट एक-दूसरे को पसंद नहीं कर रहे हैं. आगे वाले एपिसोड में इनकी लड़ाई देखने में मजा आने वाला है.
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान के हमशक्ल की 10 फोटोज, देखकर असली नकली में फर्क नहीं कर पाएंगे