हिंदुस्तान में रियलिटी शो का मौसम लौट आया है. एक तरफ बिग बॉस शुरू हो गया है तो दूसरी तरफ उसकी की तरह एक ऐसा शो शुरू हुआ है जो गेम बेस्ड है. पर ये शो ओटीटी पर है और हैरानी की बात ये कि ये बिग बॉस को कड़ी टक्कर दे रहा है. अमेजन-एमएक्स प्लेयर पर राइज एंड फॉल के पहले सीजन ने धमाकेदार शुरुआत की है. शो के होस्ट अशनीर ग्रोवर ने तो यहां तक दावा कर दिया है कि पहला हफ्ता सबसे बड़ा रहा है और उन्होंने कई टीवी शो को पीछे छोड़ दिया. इशारा बिग बॉस की तरफ था.

अशनीर के दावे...बिग बॉस की तरफ इशारेराइज एंड फॉल के पहले वीकेंड पर अशनीर ग्रोवर घरवालों से मिलने आए. उन्होंने शो के बारे में अहम जानकारी दी. उन्होंने दावा किया कि पहले हफ्ते में ही शो ने धमाल मचा दिया है. जब आदित्य ने स्पॉन्सर की लिस्ट पढ़ी तो ग्रोवर ने कहा, 'देखा आप लोगों ने शो के स्पॉन्सर बढ़ गए हैं. यानी खूब पैसा आ रहा है और लोग खूब देख भी रहे हैं.' बता दें कि इसी वक्त कलर्स पर बिग बॉस का 19वां सीजन चल रहा है जिसे सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. 

सलमान खान पर किया था कमेंट अशनीर ने राइज एंड फॉल शुरू होने से पहले कहा था, 'रियलिटी शो कंटेस्टेंट के बारे में होना चाहिए. सौभाग्य कहिए या दुर्भाग्य एक बड़े शो में एक बड़े सुपरस्टार आते हैं. ये शो कंटेस्टेंट से ज्यादा उनके बारे में बन गया है. वीकेंड पर आने वाले को शो हाईजैक नहीं कर लेने देना चाहिए. अशनीर ने सलमान खान का नाम नहीं लिया था था लेकिन समझा जाता है कि उनका कमेंट सलमान खान और बिग बॉस के लिए ही था. 

लोगों को लगा था फ्लॉप होगा शोसोशल मीडिया पर भी राइज एंड फॉल की अच्छी लोकप्रियता बढ़ रही है. लोगों को शुरू में लगा था कि शो फ्लॉप हो जाएगा लेकिन पवन सिंह जैसे भोजपुरी स्टार से सजा ये शो तेजी से पॉपुलर हो रहा है. इसे लेकर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर कमेंट भी किया है.

कंटेस्टेंट्स का माइंड गेम...फैंस का एंटरटेनमेंट

भोजपुरी स्टार पवन सिंह के वीडियोज खूब वायरल हैं. उनका मनमौजी पर रुबाब वाला अंदाज चर्चा में है. वहीं अर्जुन बिजलानी ने अपने माइंड गेम से सभी को हिला रखा है. यही कारण है कि अर्जुन बिजलानी सभी के टारगेट पर हैं. आकृति, आरूष अपनी रियल पर्सनैलिटी से इंप्रेस कर रहे हैं. शो में अरबाज जैसे कंटेस्टेंट भी हैं, जिन्हें लग रहा है कि वो किसी गेम शो में नहीं बल्कि बिग बॉस में हैं. वो बात-बात पर गुस्सा कर रहे हैं और एक बार तो हाथापाई पर भी आ गए. अहाना, धनश्री, कीकू, नयनदीप भी शो में अच्छे लग रहे हैं.

शो का कन्सेप्ट काफी हद तक बिग बॉस जैसा ही है. यहां भी टास्क होते हैं, पर यहां कंटेस्टेंट दो पार्ट में डिवाइड हैं. पहला वो जो रुलर हैं वो पेंटहाउस में रहते हैं दूसरा जो वर्कर्स हैं वो बेसमेंट में रहते हैं. हर दिन, हर पल प्लॉनिंग-प्लॉटिंग के जरिए समीकरण बदलते रहते हैं.