कोरियोग्राफर और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा इन दिनों रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रही हैं. जहां शो के लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने अपने एक्स हसबैंड युजवेंद्र चहल को लेकर खुलकर बात की. धनश्री ने कहा कि, ‘अगर मैं चाहती तो गलत बोल सकती थी. लेकिन दूसरे को नीचे गिराकर आपको क्या दिखाना है.’
एक्स हसबैंड युजवेंद्र चहल पर फूटा धनश्री का गुस्सा
धनश्री वर्मा ने शो में अपनी दिल की सारी बातें कंटेस्टेंट के सामने रखी. उन्होंने कहा, "अगर आप शादी कर रहे हैं तो आपके पार्टनर की रिसपेक्ट भी आपके ही हाथ में होती है. चाहती तो मैं भी गलत बोल सकती थी. लेकिन वो मेरे पति थे. मैंने शादी के वक्त भी उनकी इज्जत की, और अब भी करना जरूरी है क्योंकि मैं कभी उनसे शादीशुदा थी..और अगर अपने आप को अच्छा दिखाना ही है, तो अपने काम से दिखाओ.."
‘दूसरे को नीचे गिराकर अपनी इमेज क्यों क्लीन करनी है’
धनश्री यहीं नहीं रूकी उन्होंने आगे ये भी कहा कि, ‘दूसरे को नीचे गिराकर अपनी इमेज क्यों क्लीन करनी है..आप चाहे मेरे खिलाफ कितनी भी नेगेटिव पीआर कर लो. ये कुछ भी आपकी मदद नहीं करेगा.लेकिन उनका सोचना है कि मैं कुछ भी बुरा करूं, लोग मुझे तो बुरा बोलने ही नहीं वाले. फिर भी आपको ये सब बातें क्यों करनी है..जबकि सामने वाला तो कुछ बोल ही नहीं रहा..’
'राइज एंड फॉल' में हैं ये कंटेस्टेंट
बता दें कि 'राइज एंड फॉल' एक रिएलिटी शो है. जिसे फेमस बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं. देखने में शो कुछ-कुछ 'बिग बॉस' के जैसा भी लग रहा है. ये अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है. शो में भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह, कीकू शारदा, अर्जुन बिजलानी समेत कई स्टार्स नजर आ रहे हैं. शो को दर्शक काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें -
व्हाइट जालीदार ड्रेस में बीच पर इठलाती दिखीं Manisha Rani, फैंस बोले - 'एलीगेंट ब्यूटी'