Cirkus Release On OTT: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की कॉमेडी फिल्म 'सर्कस' बीते साल के अंत में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी. लेकिन अगर आप कॉमेडी फिल्मों के शौकीन हैं तो फिल्म 'सर्कस' (Cirkus) आपके लिए एक अच्छा टाइमपास थ्रिलर है. इस बीच 'सर्कस' की ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, जिसके चलते हम आपको बताने जा रहे हैं कि रणवीर की फिल्म 'सर्कस' को आप ओटीटी पर कब देख सकते हैं. 

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'सर्कस'

'सर्कस' की रिलीज से पहले ये खबर सामने आई थी की डायरेक्टर रोहित शेट्टी की इस कॉमेडी फिल्म के डिजिटल राइट्स मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं. ऐसे में नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ही 'सर्कस' की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होनी है. दरअसल स्ट्रीमिंग अपडेट्स ट्विटर हैंडल ने ये जानकारी दी है कि आने वाली 17 फरवरी को रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'सर्कस' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

हालांकि इस मामले को लेकर अभी तक नेटफ्लिक्स इंडिया की ओर से कोई भी ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन कई मौके पर स्ट्रीमिंग अपडेट्स का दावा सही साबित हुआ है, जिसके चलते ये कहा जा सकता है कि 17 फरवरी को आप भी अपने घर बैठकर 'सर्कस' का मजा नेटफ्लिक्स पर ले सकते हैं. 

बॉक्स ऑफिस पर बेदम रही 'सर्कस'

रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और रणवीर सिंह की जोड़ी ने साल 2018 में फिल्म सिंबा के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. लेकिन फिल्म 'सर्कस' के मामले में कहीं न कहीं ये जोड़ी पीछे रह गई. आलम ये रहा कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'सर्कस' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म 'सर्कस' (Cirkus) बॉक्स ऑफिस पर कुल 35.65 करोड़ का कलेक्शन ही कर सकी. 

यह भी पढ़ें- फिल्म इंडस्ट्री का 'शहजादा' बनने के लिए कार्तिक आर्यन ने कितने साल खाए धक्के? ये रहा एक्टर के स्ट्रगल का सच