Brahmastra Release On Disney Plus Hotstar: बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की सुपरहिट फिल्म ब्रह्मास्त्र की ओटीटी रिलीज का इंतजार सबको है. इस बीच ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) की ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. रविवार को डायरेक्टर अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र की ओटीटी रिलीज का एलान किया गया है. बता दें कि फिल्म ब्रह्मास्त्र की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर होगी.


इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी ब्रह्मास्त्र


रविवार 23 अक्टूबर को ओटीटी ऐप डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर दिखाया गया है. इसके साथ ही इस पोस्ट में ब्रह्मास्त्र की ओटीटी रिलीज डेट की जानकारी भी दी गई है. बता दें कि अगले महीने 4 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ब्रह्मास्त्र रिलीज होगी. यही पोस्ट फिल्ममेकर और ब्रह्मास्त्र के निर्माता करण जौहर ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर कर कहा है कि- बड़े पर्दे से लेकर आपके दिलों तक और अब आपकी स्क्रीन पर इस साल की सबसे बड़ी हिट हिंदी फिल्म ब्रह्मास्त्र ओटीटी रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. ब्रह्मास्त्र की ओटीटी रिलीज की अनाउंसमेंट ने फैंस की एक्साइटमेंट को काफी बड़ा दिया है. 






इस साल की सबसे बड़ी हिट हिंदी फिल्म में से एक ब्रह्मास्त्र


यूं तो साल 2022 बॉक्स ऑफिस के लिए बेहद खराब साबित हुआ है. इस साल सुपरस्टार आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज जैसी कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हैं. लेकिन रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर ब्रह्मास्त्र इस साल की चुनिंदा सबसे बड़ी हिट हिंदी फिल्मों से एक है. पिछले महीने 9 सितंबर को रिलीज हुई ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है, जबिक वर्ल्डवाइड इस फिल्म का कलेक्शन 400 करोड़ से ज्यादा का रहा है. बता दें कि ब्रह्मास्त्र के अलावा द कश्मीर फाइल्स और भूल भुलैया 2 साल 2022 की सुपरहिट फिल्में हैं.


यह भी पढ़ें- Happy Birthday Malaika Arora: सलमान की एक्स भाभी मलाइका अरोड़ा हैं करोड़ो की मालकिन, नेटवर्थ जान रह जाएंगे दंग