Rana Naidu 2 Release Date Announced: नेटफ्लिक्स की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘राणा नायडू’ का सीजन 2 जल्द रिलीज होने वाला है. हाल ही में मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट अनाउंस की है. जिसे देख फैंस भी काफी एक्साइटिड हो गए हैं. अगर आप भी इसका इंतजार कर रहे थे, तो चलिए जानते हैं कि सीरीज कब और कहां स्ट्रीम होने वाली है.

कब रिलीज होगी राणा नायडू 2’?

दरअसल मंगलवार के दिन फैंस को एक बड़ी गुड न्यूज मिली है. नेटफ्लिक्स इंडिया ने ‘राणा नायडू 2’ का नया पोस्टर रिलीज किया है. इसके साथ ही सीरीज की रिलीज डेट भी सामने आई गई है. राणा दग्गुबाती और वेंकटेश दग्गुबाती की ये धमाकेदार वेब सीरीज 13 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. इस बार इसमें राणा नायडू परिवार के लिए हर लाइन क्रॉस करते हुए नजर आएंगे. ये सीरीज़ करण अंशुमान द्वारा बनाई गई है और करण अंशुमान, सुपर्ण एस वर्मा और अभय चोपड़ा ने इसे निर्देशित किया है.

इस बॉलीवुड एक्टर की होगी सीरीज में एंट्री

राणा नायडू के दूसरे सीजन में कई नए एक्टर्स नजर आएंगे. जिसमें से एक बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल भी हैं. उनकी दूसरे सीजन में धांसू एंट्री होने वाली है. अर्जुन के अलावा सीरीज में राणा दग्गुबाती, वेंकटेश दग्गुबाती, अर्जुन रामपाल, सुरवीन चावला, कृति खरबंदा, सुशांत सिंह, अभिषेक बनर्जी और डिनो मोरिया जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में होंगे.

ब्लॉकबस्टर हिट हुआ था पहला पार्ट

बता दें कि इस सीरीज का पहला सीजन ब्लॉकबस्टर हिट रहा था. सीरीज में राणा दग्गुबाती और वेंकटेश दग्गुबाती की एक्टिंग लोगों ने खूब पसंद की थी. साथ ही सुरवीन का किरदार भी सीरीज में दमदार था. बताते चलें कि ये एक एक्शन-क्राइम थ्रिलर सीरीज है. जो अब दूसरे सीजन के साथ लौट रही है.

ये भी पढ़ें -

Hrithik Roshan और Jr NTR, जानें कितनी है War 2 के दोनों स्टार्स की फीस और नेटवर्थ ?