Rana Naidu 2 Teaser Out: राणा दग्गुबाती की सीरीज 'राणा नायडू' का पहला पार्ट काफी हिट रहा था और फैंस इसके दूसरे पार्ट का काफी टाइम से इंतजार कर रहे थे. फाइनली ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इंडिया ने सोशल मीडिया पर 'राणा नायडू सीजन 2' का टीजर रिलीज कर दिया है. टीजर काफी धांसू है और इसी के साथ फैंस अब 'राणा नायडू 2' की स्ट्रीमिंग क बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

'राणा नायडू 2' का टीजर हुआ रिलीजमेकर्स ने 'राणा नायडू 2' का टीजर रिलीज कर दिया है जिसे देखन के बाद ये पता चल गया  कि सीरीज जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस के साथ धमाकेदार होने वाली है. टीजर की शुरुआत में सुरवीन चावला और राणा दग्गुबाती प्लेन में बैठे हुए नजर आते हैं और सुरवीन इस दौरान राणा से कहती हैं कि वे कुछ दिनों से पति होने का पूरा फर्ज निभा रहे हैं. कोई लड़ाई नहीं है कोई स्ट्रेस नहीं है और अब घर पहुंचकर भी डैड वाली ड्यूटी भी रेग्यूलरी करें. ये सुनकर राणा सिर्फ खामोश दिखते हैं. हालांकि, उनके पूरे ड्रामे के पीछे की सच्चाई कुछ और ही है. प्रोमो आपको एक्साइटिंग मोंटाज में ले जाता है, जिसमें राणा दग्गुबाती, वेंकटेश दग्गुबाती और अर्जुन रामपाल द्वारा निभाए गए मेन किरदारों के बीच जबरदस्त मुकाबला दिखाया गया है. ओवरऑल 'राणा नायडू 2' की पहली झलक ने ही फैंस के एक्साइटिड कर दिया है और वे इसके रिलीज होने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.

 

कब रिलीज हो रही 'राणा नायडू 2'20 मई को मेकर्स ने वेब सीरीज की रिलीज डेट का खुलासा किया था. आपको बता दें, 'राणा नायडू सीजन 2' नेटफ्लिक्स पर 13 जून, 2025 को रिलीज होगी. नेटफ्लिक्स इंडिया के ऑफिशियल हैंडल ने एक्स पर टीजर शेयर करते हुए लिखा, "द मैन, द मिथ. जिस पल का आप इंतजार कर रहे थे, राणा नायडू वापस आ रहे हैं. राणा नायडू सीजन 2 देखें, 13 जून को, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर. "

'राणा नायडू 2' में राणा दग्गुबाती, वेंकटेशन और अर्जुन रामपाल के अलावा कृति खरबंदा, डिनो मोरिया, रजत कपूर, अभिषेक बनर्जी ने भी अहम रोल प्ले किया है. 

सीजन 1 को मिला था पॉजिटिव रिस्पॉन्ससीजन 1 की बात करें तो राणा नायडू को दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिला था. ये शो 2013 के अमेरिकी क्राइम ड्रामा रे डोनोवन का ऑफिशियल एडेप्टेशन है. इसमें सुचित्रा पिल्लई, गौरव चोपड़ा, फ्लोरा सैनी ने अहम रोल निभाया था. राणा नायडू का दूसरा सीजन करण अंशुमान द्वारा बनाया गया है .

 

ये भी पढ़ें:-Cannes 2025: कान्स में ऐश्वर्या राय ने मांग में सिन्दूर किया फ्लॉन्ट, अभिषेक संग तलाक के रूमर्स कर दिए खत्म