Piyush Mishra On Raju Srivastav: दिवंगत एक्टर और कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) की आखिरी फिल्म कंजूस मक्खीचूस (Kanjoos Makhichoos) ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है. ये ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 24 मार्च, 2023 को स्ट्रीम हुई है. सिंगर और एक्टर पीयूष मिश्रा, कुणाल खेमू भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. अब पीयूश मिश्रा ने राजू श्रीवास्तव के फैंस के लिए एक खास मैसेज दिया है. इसके साथ ही बताया है कि वह किस तरह शख्स थे.


एक्टिंग के दौरान एक बच्चे की तरह होता हूं मैं


पीयूष मिश्रा से पूछा गया कि आप सिंगर, लिरिसिस्ट, म्यूजिशियन और स्क्रिप्ट राइटर भी हैं. आप इन भूमिकाओं के बीच कैसे एक लाइन खींचते हैं? क्या आपने कंजूस मक्खीचूस में किएटिव बदलाव के लिए कोई सुझाव दिया थे या फिर आप केवल एक एक्टर के तौर पर फिल्म से जुड़े थे? इस पर पीयूश मिश्रा ने कहा, 'जब मैं एक्टिंग करता हूं, तो मैं बहुत शांत होता हूं. मैं एक बच्चे की तरह होता हूं. कोई भी आकर मुझे संभाल सकता है. मैं कभी भी दखल नहीं देता हूं और इस फिल्म में दखल देने का कोई कारण नहीं था क्योंकि स्क्रिप्ट बहुत अच्छी तरह से लिखी गई थी. यह मेरे लिए एक प्ले जैसी थी.'






राजू श्रीवास्तव एक नेकदिल इंसान थे


ये राजू श्रीवास्तव की आखिरी फिल्म है. उनके फैंस को कोई मैसेज देना चाहेंगे? इस पर पीयूष मिश्रा ने कहा, 'वह बहुत ही प्यारे और नेक दिल इंसान थे. वह फिल्म और बिजनेस इंडस्ट्री में एक बड़ी शख्सियत थे. हालांकि, उनका नाम विवादों में कभी नहीं रहा बल्कि वह इतने सज्जन थे कि उनसे जो कहा जाता था वह वहीं करते थे. उनके फैंस के लिए मेरा संदेश है कि हर व्यक्ति को एक ना एक दिन जाना होता है और वह हमें कुछ अद्भुत यादों के साथ छोड़कर गए हैं. यह हमारा काम है कि हम उनके काम को आगे लेकर जाएं'. 


गौरतलब है कि राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर, 2022 को निधन हो गया था. वह 'बॉम्बे टु गोवा', 'बिग ब्रदर', 'मैं प्रेम की दीवानी हूं', 'वाह तेरा क्या कहना' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंक का जलवा बिखेरा था. 


यह भी पढ़ें-Hina Khan Pics: 'मैं कोई संत नहीं हूं,' धार्मिक पोस्ट को लेकर टोर्ल्स को हिना खान ने दिया करारा जवाब