Rahul Bose On Rape Scene In Bulbbul: 'बुलबुल' एक हॉरर-थ्रिलर थी जिसमें एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी और राहुल बोस साथ नजर आए थे. फिल्म में राहुल बोस ने जुड़वां भाइयों ठाकुर इंद्रनील चौधरी और महेंद्र चौधरी का किरदार अदा करते दिखाई दिए. हाल ही में एक्टर ने 'बुलबुल' के रेप सीन फिल्माने को लेकर बात की.
राहुल बोस ने बताया कि उन्होंने शूटिंग के दौरान को-एक्ट्रेस तृ्प्ति डिमरी को कंफर्टेबल महसूस कराने की कोशिश की थी. सिद्धार्थ कानन को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में राहुल ने कहा- 'तृप्ति डिमरी अद्भुत थीं. इसमें एक जुड़वां भाई का सीन था जो उसके साथ रेप करता है और उसे मार देता है और फिर वो बेड पर मर जाती है. ये भयानक है.'
'एक बार कैमरा एक्शन कहेगा तो मैं जानवर बन जाऊंगा...''बुलबुल' एक्टर ने कहा- 'हम रिहर्सल कर रहे थे और फिर हम बैठे और बातचीत की. मैंने उससे कहा आपका सेफ शब्द राहुल है, चाहे आपके साथ हमला हुआ है या नहीं, ये ट्रिगरिंग है. हर किसी को ये डर है, एक दिन ये मेरे साथ भी हो सकता है. अगर आप कभी भी इस बेड पर असुरक्षित महसूस करती हैं, क्योंकि एक बार कैमरा एक्शन कहेगा तो मैं जानवर बन जाऊंगा. अगर ये आपको ट्रिगर करता है, तो मैं कहूंगा, एक सेकेंड राहुल.'
बंगाल प्रेसीडेंसी पर बेस्ड है फिल्मबता दें कि हॉरर-थिलर 'बुलबुल' साल 2020 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. ये फिल्म 1880 के दशक के बंगाल प्रेसीडेंसी पर बेस्ड है. अन्विता दत्त के डायरेक्शन में बनी 'बुलबुल' की कहानी एक यंग दुल्हन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मैच्योर होकर एक रहस्यमय महिला बन जाती है. फिल्म में अविनाश तिवारी, पाओली डैम और परमब्रत चट्टोपाध्याय भी अहम किरदार अदा करते नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें: माथे पर बिंदी, कानों में झुमके और साड़ी... शोभिता धुलिपाला ने समुद्र किनारे कराया फोटोशूट, देखें तस्वीरें