Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ थिएटर्स में लगातार डेढ़ महीने से भी ज्यादा समय से धमाकेदार कमाई जारी रखने के साथ ही अब OTT प्लेटफॉर्म पर भी अपना जलवा बिखेर रही है. बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद, फिल्म ने डिजिटल स्ट्रीमिंग पर भी तहलका मचा दिया है और ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप पर पहुंच गई है.
थिएट्रिकल रिलीज के बाद से ही ‘पुष्पा 2’ एक कल्ट फिनॉमिना बन चुकी है. फिल्म के डायलॉग्स से लेकर एक्शन सीन तक और अल्लू अर्जुन की दमदार परफॉर्मेंस को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. अब जब फिल्म OTT पर रिलीज हो चुकी है, तो फैंस के लिए इसे देखना और आसान हो गया है. इस वजह से फिल्म की पॉपुलैरिटी में भी ग्रोथ हुई है.
50 दिन से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है ‘पुष्पा 2’सुकुमार के डायरेक्शन में बनी और अल्लू अर्जुन - रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ पिछले 50 दिनों से इंडियन बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. फिल्म ने भारत में अब तक लगभग 1230.55 करोड़ की कमाई कर ली है, जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 1800 करोड़ से भी ज्यादा हो चुका है.
'पुष्पा 2' शामिल हुई आईएमडीबी की इस लिस्ट मेंIMDb की हालिया रैंकिंग के अनुसार, अल्लू अर्जुन ने टॉप 25 मोस्ट पॉपुलर सुपरस्टार्स इन इंडियन सिनेमा की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है. किसी साउथ या इंडियन फिल्म के लिए बड़ी बात है.
पुष्पा 2 ने बनाया अल्लू का बहुत बड़ा स्टारबैक-टू-बैक सुपरहिट फिल्मों और जबरदस्त फैनबेस के साथ, अल्लू अर्जुन ने खुद को भारत के सबसे बड़े ‘मास सुपरस्टार’ के रूप में स्थापित कर लिया है. उनकी ‘पुष्पा राज’ की भूमिका ने एक्शन-हीरो की परिभाषा ही बदल दी है, जिससे ‘पुष्पा 2’ भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक माइलस्टोन बन गई है. बता दें कि फिल्म को नेटफ्लिक्स पर एक्स्ट्रा सीन्स के साथ यानी रीलोडेड वर्जन रिलीज किया गया है.