The Traitor Premiere: प्राइम वीडियो ने एक एक्साइटिंग टीजर के साथ अपने सबसे बड़े इंडियन रियलिटी शो, 'द ट्रेटर्स' की लॉन्च डेट का ऐलान किया है. भारत में दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन, प्राइम वीडियो ने आज अपने अनस्क्रिप्टेड ओरिजिनल शो, 'द ट्रेटर्स' के प्रीमियर की डेट अनाउंस की है. ये प्रीमियर 12 जून को होने जा रहा है.
रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' के बारे मेंयह शो एक इंटरनेशनल लेवल पर प्रशंसित और एक्साइटिंग रियलिटी शो का इंडिन कंवर्जन है. यह मोस्ट अवेटेड रियलिटी सीरीज़ केवल प्राइम वीडियो इंडिया पर स्ट्रीम होगी, जिसमें हर बृहस्पतिवार रात 8 बजे नए एपिसोड जारी किए जाएंगे. IDTV के BAFTA और Emmy अवॉर्ड विजेता ग्लोबल फॉर्मेट, 'द ट्रेटर्स' के लोकल वर्जन के लिए प्राइम वीडियो ने मेजर इंडीपेंडेंट डिस्ट्रीब्यूटर All3Media इंटरनेशनल के साथ साझेदारी की है, इस फॉर्मेट को बीबीसी स्टूडियोज़ इंडिया प्रोडक्शंस ने बनाया है.
शो को होस्ट कौन करेगायह दुनिया के सबसे तेज़ी से बढ़ते रियलिटी शो फॉर्मैट्स में से एक है, जिसके 30 से अधिक देशों में 35 से ज़्यादा वर्जन बनाए जा चुके हैं.इस शो को इम्प्रेसिव बनाने के लिए 'करण जौहर' होस्ट करेंगे, जो अपने खास अंदाज़, ग्लैमर और रौनक के साथ इस इंडियन वर्जन को खास बनाएंगे, पहले सीज़न में देशभर के अलग-अलग क्षेत्रों से आईं कई जानी-मानी हस्तियां हिस्सा लेंगी.
प्राइम वीडियो ने दिखाई शो कि झलकप्राइम वीडियो ने दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए सबसे पहले एक दिलचस्प आउटडोर कैंपेन के ज़रिए शो की झलक दी, इसके बाद एक खास वीडियो जारी किया गया, जिसमें होस्ट 'करण जौहर' ने न केवल प्रीमियर डेट का खुलासा किया, बल्कि शो में शामिल होने वाले सेलिब्रिटी खिलाड़ियों के बारे में दिलचस्प हिंट दिए और आने वाले एक्साइटिंग डेवलेपमेंट और हाई-स्टेक ड्रामा की झलक भी पेश की.
प्राइम वीडियो ओरिजनल के हेड ने ये कहाप्राइम वीडियो इंडिया के ओरिजिनल्स के हेड निखिल मधोक ने कहा. हमें बेहद खुशी है कि 'करण जौहर' इस शो को होस्ट कर रहे हैं. जब 20 सेलिब्रिटीज़ एक-दूसरे के खिलाफ बड़ी इनामी राशि और 'अल्टीमेट विनर' बनने के खिताब के लिए भिड़ेंगे, तो इस माहौल में चिंगारी भड़काने के लिए उनसे बेहतर कोई हो ही नहीं सकता.