Political Movies on OTT:  राजनीति कहने को तो पार्टियों का गठजोड़ और गठतोड़ है, लेकिन असल में यह सब छलावा है, जिसे जनता बरसों से देख और समझ रही है. जो भी व्यक्ति इसे देखने और समझने के लिए राजनीति में उतरता है, वह इसी का होकर रह जाता है. देश में इन दिनों चुनाव का माहौल चल रहा है. 18वीं लोकसभा के लिए चार चरणों में मतदान हो चुका है. अभी तीन चरण बाकी हैं. देश के राजनीतिक दल चुनाव जीतने के लिए रणनीति बना रहे हैं. इसी चुनावी मौसम के बीच हम आपको उन तीन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें सियासी दांव-पेच को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है. चलिए जानते हैं. 


न्यूटन
इस फिल्म की कहानी छत्तीसगढ़ के जंगल पर आधारित है. जहां वोटिंग मशीन नहीं होती है और वहां जब मशीन वहां आती है तो लोगों को समझाया जाता है कि यह एक खिलौने जैसी है, जो बटन पसंद आए उसे दबा दो. न्यूटन इस बात का विरोध करता है.


उसका मानना है कि पहले लोगों को चुनाव का मतलब समझाकर जागरूक किया जाए, लेकिन इस वजह से उसे मुसीबतों का सामना करना पड़ता है और छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित एरिया में चुनाव कराना आसान नहीं है, ऐसे में वह इसी क्षेत्र में चुनाव कराने की ठान लेता है. साल 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म के मुख्य हीरो हैं राजकुमार राव, फिल्म में पंकज त्रिपाठी की भी अहम भूमिका है. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.



राजनीति
इस लिस्ट में दूसरी फिल्म का नाम है राजनीति. इस फिल्म का ड्रामा बहुत बेहतरीन है, जो कि आपको कई तरीके से एंगेज रखता  है. इस फिल्म में राजनीति के सारे दांव-पेच दिखाने की कोशिश की गई है. इस फिल्म में आपको पूरा राजनीतिक माहौल उसी तरह से देखने को मिलेगा, जैसा कि असल में राजनीति में होता है.


फिल्म के डायलॉग्स भी बेहतरीन हैं. राजनीति में रणबीर कपूर, कटरीना कैफ, अजय देवगन, मनोज बाजपेयी, नाना पाटेकर, नसीरुद्दीन शाह, अर्जुन रामपाल जैसे एक्टर्स मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते हैं. 



हजारों ख्वाहिशें ऐसी
लिस्ट में तीसरी और आखिरी फिल्म है हजारों ख्वाहिशें ऐसी. 2003 में आई इस फिल्म की कहानी 1970 पर आधारित है. फिल्म में तीन किरदार होते हैं, जो कॉलेज लाइफ से निकलते हैं और उनकी अपनी सोच होती है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे इन तीन दोस्तों की जिंदगी आपातकाल के वक्त पर बदल जाती है. फिल्म में के के मेनन, चित्रांगदा सिंह और शाइनी अहूजा मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 



यह भी पढ़ें: बेटी सुहाना के लिए वानखेड़े में रियल लाइफ हीरो बन गए थे शाहरुख खान, बहस के बाद लग गया था पांच साल का बैन