Permanent Roommates 3: मुझे हमारे बीच की ये दूरी बहुत पसंद है, अगर ये न रहे तो मुझे तुम्हारे करीब आने का बहाना न मिले...चाहने और हासिल करने में बहुत फर्क होता है. प्यार सिर्फ हासिल करने का नाम नहीं, प्यार देने का नाम है......ऐसे क रोमांटिक डायलॉग बॉलीवुड की फिल्मों में आपको सुनने को मिले होंगे. नई वेब सीरीज पर्मानेंट रूममेट्स 3 की 'रियल वर्ल्ड' वाली लवस्टोरी भी इनसे कनेक्ट जरुर करती है. मिक्की-तान्या की जोड़ी भी थोड़ी सी तकरार और थोड़ी सी मिठास वाली मोहब्बत बयां करती है.


क्या है कहानी? 
पिछले दो सीजन की अपार सफलता के बाद इस सीजन की कहानी कपल के विदेश शिफ्ट होने के इर्द-गिर्द घूमती है. शो की फीमेल लीड निधि सिंह तान्या नागपाल के किरदार में हैं. वहीं सुमित व्यास मिकेश चौधरी के रोल में हैं. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हैं. तान्या जहां वर्कोहोलिक और इंट्रोवर्ट हैं वहीं मिकेश फनी और स्वीट नेचर के हैं.


शो में दिखाया गया कि तान्या कि इकलौती फ्रेंड जर्मनी शिफ्ट होने जा रही है. ये देखकर तान्या के मन में भी विदेश में शिफ्ट होने का ख्याल आता है. हालांकि, मिकेश इंडिया छोड़कर जाना नहीं चाहता है और वो तान्या को डायरेक्टली ये बोल नहीं पाता है. फिर क्या वो इंडिया छोड़कर न जाने के लिए तरह-तरह के बहाने बनाता है. शो की कहानी में कई ट्विस्ट एंड टर्न आते हैं. 5 एपिसोड की ये वेब सीरीज किसी रोलर कोस्टर राइड की तरह है. इसमें इमोशंस भर-भर कर हैं. हंसी के डोज से लेकर इमोशनल कनेक्शन तक वेब सीरीज में आपको सबकुछ देखने को मिलेगा. अब मिकेश और तान्या की गाड़ी विदेश पहुंचती है या रास्ते में कौनसा ब्रेकर आता है, ये जानने के लिए आपको वेब सीरीज देखनी पड़ेगी.



एक्टिंग 
शो में सुमित व्यास मेल लीड में हैं और वो ही पूरे शो अपने कंधे पर लेकर चले हैं. पूरी सीरीज में वो परफेक्ट नजर आए. भोले-भाले फनी मिकेश से लेकर इमोशनल मिक्की तक की उनकी जर्नी फैंस को जरुर टच करेंगी. सुमित इस रोल के लिए इतने परफेक्ट हैं कि आप पूरी सीरीज में उनसे नजर नहीं हटा पाएंगे. वहीं बात निधि सिंह की करें तो वो भी अपने रोल में अच्छी दिखी हैं. निधि ने पूरे सीरीज में अपने कैरेक्टर पकड़े रखा है. शो में सचिन पिलगांवकर, शीबा चड्ढा और शिशिर शर्मा जैसे बड़े स्टार्स भी नजर आते हैं जो शो की कहानी में फिट बैठते हैं. 


स्टोरीलाइन
किसी भी वेब सीरीज के लिए सबसे जरुरी होती है मजबूत स्टोरीलाइन जो व्यूअर को पूरे टाइम बांधे रखे. पर्मानेंट रूममेट्स 3 की स्टोरीलाइन की बात करें तो ये काफी सधी हुई और स्मूद है. ये वेबसीरीज आपको कभी हंसाती है तो कभी रुलाती और हर वक्त आपको कनेक्ट रखती है. साथ ही स्टोरीलाइन काफी रियलिस्टिक और मैच्योर लव स्टोरी बयां करती है, जो व्यूअर्स से सीधे कनेक्ट करती है.



देखें या नहीं?
शो की सबसे अच्छी बात ये हैं कि आप इसे आसानी से बिंज वॉच कर सकते हैं. ये 5 एपिसोड की एक क्यूट लव स्टोरी है, जिसे आप एक बार में पूरा देख सकते हैं. लवस्टोरी लवर्स के लिए ये वेब सीरीज परफेक्ट ऑप्शन है. हालांकि, जिन्हें एक्शन शोज पसंद है उनके लिए ये वेब सीरीज नहीं है.


ये भी पढ़ें- Durga Puja 2023: दुर्गा अष्टमी पर पूजा पंडाल पहुंची Jaya Bachchan, काजोल संग जमकर लगाए ठहाके