Deepika Padukone Films On OTT: दीपिका पादुकोण की शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और जॉन अब्रॉहम (John Abraham) के साथ आने वाली फिल्म 'पठान (Pathaan)' का दूसरा ट्रेलर जबरदस्त तरीके से धमाल मचा रहा है. ट्रेलर में दीपिका का हॉट अंदाज दर्शकों को उनका दीवाना बनाए हुए है. हालांकि उनके इस रूप पर कुछ लोगों ने ऐतराज भी जता दिया है लेकिन 'पठान' एकलौती ऐसी फिल्म नहीं हैं जिसमे एक्ट्रेस (Actress) का हॉट लुक सामने आया है. इससे पहले भी 'रेस 2 (Race 2)' और 'कॉकटेल (Cocktail)' में अपने हॉट अंदाज से दर्शको को घायल कर चुकी है. अगर आपने भी दीपिका की इन फिल्मों को अब तक नहीं देखा तो ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर जल्द ही लीजिए इनका मजा.


'रेस 2 (Race 2)'


साल 2013 में आई इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने जॉन अब्रॉहम की बहन का 'अलीना मलिक' का रोल निभाया था. इस फिल्म में दीपिका ने अपने हॉट अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.


'गोलियों की रासलीला राम- लीला (Goliyon Ki Raasleela Ram-Leela)'


संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह के साथ कई किसिंग सीन देकर अपने फैंस को घायल कर दिया था. इस फिल्म के नाम को लेकर काफी कंट्रोवर्सी हुई थी. इस फिल्म को अमेजान प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.


'कॉकटेल (Cocktail)'


दीपिका की साल 2012 में आई फिल्म 'कॉकटेल' में अपने हॉट अंदाज से तहलका मचाकर रख दिया था. इस फिल्म में एक्ट्रेस पर रेड कलर की बिकनी पहन कर दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खीच लिया था. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.


'लव आज कल (Love Aaj Kal)'


इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ कई किसिंग सीन दिए थे. उनके फैंस इस फिल्म का मजा नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ले सकते हैं.


'पठान' से पहले भी एक्शन और देशभक्ति का तड़का लगा चुके हैं Shah Rukh Khan, OTT पर मौजूद ये शानदार फिल्में