Historical Shows On OTT: इतिहास, राजनीति और राजा-महाराजाओं पर ना सिर्फ फिल्में, बल्कि कई वेब शोज भी बनाए गए हैं. ऐतिहासिक ड्रामा पसंद करने वाले लोगों के लिए इस तरह की फिल्में किसी तोहफे से कम नहीं होती. हम आपको ऐसी ही ऐतिहासिक सीरीज के नाम बना रहे हैं तो इतिहास को गहराई से दिखाते हैं. ये शोज अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रहे हैं.
1. द एम्पायर (डिज्नी+ हॉटस्टार)अगर आपको शाही साजिश, राजनीतिक ड्रामा और लुभावने एक्शन पसंद हैं, तो 'द एम्पायर' जरूर देखें. डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही ये सीरीज एलेक्स रदरफोर्ड की किताब 'एम्पायर ऑफ द मुगल' पर बेस्ड है. ये सीरीज मुगल वंश के संस्थापक बाबर की जिंदगी को स्क्रीन पर लाती है. सीरीज को मिताक्षरा कुमार ने डायरेक्ट किया है और इसमें कुणाल कपूर निडर योद्धा-राजा की भूमिका में हैं. इसके अलावा शबाना आजमी, डिनो मोरिया, दृष्टि धामी और आदित्य सील हैं भी सीरीज में अहम रोल अदा करते नजर आए हैं.
2. द वेकिंग ऑफ ए नेशन (सोनी लिव)राम माधवानी के डायरेक्शन में बनी सीरीज 'द वेकिंग ऑफ ए नेशन' एक ऐतिहासिक थ्रिलर है. इस सीरीज में तारूक रैना, निकिता दत्ता, साहिल मेहता और भावशील सिंह साहनी अहम रोल में हैं. 'द वेकिंग ऑफ ए नेशन' ब्रिटिश शासन के तहत भारत के समृद्ध इतिहास और स्वतंत्रता की लड़ाई, जलियांवाला बाग हत्याकांड और उसके बाद हंटर कमीशन की जांच के बैकग्राउंट सेट है.
3. बोस: डेड/अलाइव (जियो सिनेमा)अगर आपको वास्तविक घटनाओं पर आधारित मनोरंजक कहानियां पसंद हैं, तो 'बोस: डेड/अलाइव' आपको आखिर तक बांधे रखेगा. ये सीरीज भारत के सबसे बड़े रहस्यों में से एक- सुभाष चंद्र बोस के लापता होने की खोज करती है. पुलकित के डायरेक्शन वाली इस सीरीज में राजकुमार राव लीड रोल में हैं, एक्टर ने निडर स्वतंत्रता सेनानी के तौर पर बेहतरीन अभिनय किया है. इसके अलावा नवीन कस्तूरिया, एडवर्ड सोनेंब्लिक और पत्रलेखा भी इस सीरीज का हिस्सा हैं.
4. रॉकेट बॉयज (सोनी लिव)अभय पन्नू के डायरेक्शन में बनी सीरीज 'रॉकेट बॉयज' भारत के दो महान वैज्ञानिक अग्रदूतों - डॉ. होमी जे. भाभा और डॉ. विक्रम साराभाई पर बेस्ड है. ये सीरीज उनकी दोस्ती, संघर्ष और अचीवमेंट्स को खूबसूरती से दिखाती है. सीरीज में जिम सरभ और इश्वाक सिंह लीड रोल में दिखे हैं. अपनी आकर्षक कहानी और शानदार अभिनय के साथ, 'रॉकेट बॉयज' उन सभी लोगों के लिए जरूर देखने लायक है जो साइंस और फिक्शन में दिलचस्पी रखते हैं.
5. द फॉरगॉटन आर्मी: आज़ादी के लिए (अमेजन प्राइम वीडियो)कबीर खान की 'द फॉरगॉटन आर्मी' भारतीय राष्ट्रीय सेना (INA) और भारत की आजादी के लिए उनकी लड़ाई की अनकही कहानी को दिखाती है. इस सीरीज में सनी कौशल, शरवरी वाघ, रोहित चौधरी और टी.जे. भानु जैसे कलाकार मौजूद हैं. ये सीरीज INA सैनिकों के साहस और बलिदान को दिखाती है, जिसमें महिला सेनानियों का भी खास योगदान शामिल है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Holi Songs: होली पर बने भोजपुरी गाने जिन्हें देखने में भी आएगी शर्म, लिरिक्स भी कर देंगे पानी-पानी