Panchayat Season 5: पंचायत के फैंस के लिए गुड न्यूज है. पंचायत के सीजन 4 का मजा फैंस अभी ले ही रहे थे कि मेकर्स ने एक और गुड न्यूज दे दी है. मेकर्स ने पंच्यात 5 की अनाउंसमेंट कर दी है. उन्होंने बता दिया है कि पंचायत 5 कब और कहां रिलीज होगा. प्राइम वीडियोज ने एक्स (पहले ट्विटर) पर इसे लेकर जानकारी दी है.

कब होगी पंचायत 5 रिलीज?

प्राइम वीडियोज ने एक्स पर पंचायत का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- हाय, फुलेरा वापस आने की तैयारी शुरू कर लीजिए. पंचायत का नया सीजन जल्द ही आएगा. शो का नया सीजन 2026 में ही रिलीज होगा. पोस्टर में दिखाया गया कि बिनोद कुर्सी पर बैठा है और बनराकस और विकास बिनोद को कुर्सी सहित उठाया हुआ है. वहीं मंजू देवी, अभिषेक त्रिपाठी, रिंकी, ब्रज भूषण, प्रलाद पांडे और क्रांति देवी साथ में पोज दे रहे हैं.

बता दें कि पंचायत फैंस की फेवरेट सीरीज है. इस सीरीज के अब तक 4 सीजन आ चुके हैं. चारों सीजन ने फैंस को बहुत एंटरटेन किया है. शो की स्टोरीलाइन और एक्टिंग बहुत पसंद आई है. 

चौथा सीजन 24 जून को रिलीज हुआ है. इस बार शो में पंचायत चुनाव दिखाया गया. क्रांति देवी और मंजू देवी चुनाव में खड़े हुए और दोनों पार्टियों ने जीतने के लिए जी-तोड़ मेहनत की. हालांकि, इस बार मंजू देवी को हार मिली और क्रांति देवी चुनाव जीत गई. वहीं सचिव अभिषेक ने CAT का एग्जाम दिया था, जिसमें वो पास हो गए हैं. अब अभिषेक भी गांव में 3-4 महीने के मेहमान हैं और अब क्रांति देवी प्रधान बनेंगी. 

वहीं रिंकी और अभिषेक की लव स्टोरी भी शुरू हो गई है. शो के नए सीजन में फैंस को बहुत मजा आने वाला है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: सलमान खान के साथ ये 3 हस्तियां होस्ट करेंगी 'बिग बॉस 19', पांच महीने तक चलेगा शो, जानें प्रीमियर डेट