Panchayat 4 Release Time: ‘पंचायत सीजन 4’ का इंतजार लगभग खत्म हो गया है. इस मच अवेटेड शो के रिलीज होने में बस कुछ ही घंटे बचे हैं और इसी के साथ फैंस ये देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं कि इस बार अभिषेक के सफ़र में आगे क्या मोड़ आने वाले हैं. अमेज़ॅन प्राइम वीडियो के लिए द वायरल फीवर द्वारा बनाई गई यह सीरीज़ अब ज़्यादा दांव और ज़्यादा ड्रामा के साथ कमबैक कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘पंचायत सीजन 4’ किस टाइम पर स्ट्रीम होगी?
‘पंचायत सीजन 4’ कब हो रही रिलीज (Panchayat Season 4 Streaming Date)
पंचायत सीरीज के अब तक तीन सीजन को दर्शको से खूब प्यार मिला है. वहीं फैंस चौथे सीजन की अनाउंसमेंट के बाद से ही इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि दर्शकों की वोटिंग के बाद मेकर्स सीजन 4 को जल्दी रिलीज कर रहे हैं. अब ‘पंचायत 4’ को 24 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर एंजॉय किया जा सकता है.
‘पंचायत सीजन 4’ किसी टाइम हो रही रिलीज (Panchayat Season 4 Streaming Time)
बता दें कि पंचायत सीजन 4 का प्रीमियर 24 जून (मंगलवार) को आधी रात (12:00 बजे) को होने वाला है. सीजन के सभी आठ एपिसोड एक साथ जारी किए जाएंगे, जिससे दर्शकों को अभिषेक की जर्नी के अगले एक्साइटिंग चैप्टर को देखने का बेहतरीन मौका मिलेगा.
‘पंचायत सीजन 4’ प्लॉट (Panchayat Season 4 Plot)
‘पंचायत सीजन 4’ में इस बार फुलेरा गांव में ज्यादा ड्रामा, इमोशंस और कॉमेडी का तड़का नजर आएगा. नया सीजन एक तनावपूर्ण लोकल चुनाव पर बेस्ड है जिसके चलते फुलेरा में दंगल हो जाता है. इस बार, लड़ाई दो मजबूत इरादों वाली उम्मीदवारों-मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच है जिनकी पार्टी उनकी जीत के लिए हर पैंतरा अपनाती नजर आती हैं. अब इन दोनों महिला उम्मीदवारो में कौन फुलेरा गांव में चुनाव जीतता है और क्या-क्या नये ट्विस्ट आते हैं ये तो सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा. इन सबके बीच
‘पंचायत सीजन 4’ स्टार कास्ट (Panchayat Season 4 Star Cast)
‘पंचायत सीजन 4’ में एक बार फिर जितेंद्र कुमार ने अभिषेक त्रिपाठी के रूप में अपनी भूमिका में कमबैक किया है. उन्होंने शो में एक भरोसेमंद और अक्सर परेशान रहने वाले ग्राम सचिव का किरदार निभाया है. इस सीरीज़ में नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैज़ल मलिक, चंदन रॉय और संविका ने भी अपनी-अपनी भूमिका को दोहराया है. इसे दीपक कुमार मिश्रा ने निर्देशित किया है और चंदन कुमार ने लिखा है.