Panchayat 4 Trailer Out: पंचायत ओटीटी की सबसे फेवेरेट और पॉपुलर सीरीज है. इस शो के तीनों सीजन को दर्शकों ने खूब प्यार दिया और अब चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. वहीं अब मेकर्स ने नए सीजन के ट्रेलर के साथ ही इसकी नई रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. चलिए जानते हैं जितेंद्र कुमार की इस मच अवेटेड सीरीज का ट्रेलर कैसा है और इसे कब और कहां देखा जा सकेगा?

पंचायत 4 का ट्रेलर ने जीता दिल‘पंचायत 4’ का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है. इस बार फुलेरा गांव में चुनावी माहौल चरम पर है. मैदन में मंजू देवी और क्रांति देवी हैं. दोनों की पार्टियां चुनाव जीतने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. वहीं इस चुनावी माहौल के बीच रिंकी और सचिव जी की लव स्टोरी भी आगे बढ़ रही है. अब फुलेरा गांव में चुनाव में मंजू देवी जीतेंगी या क्रांति देवी और रिंकी और सचिव जी की प्रेम कहानी में क्या नया मोड़ आएगा ये सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा. 

कैसा है ‘पंचायत 4’ का ट्रेलरट्रेलर की शुरुआत में सचिव जी और रिंकी दिखाई देते हैं. दोनों इलेक्शन को लेकर बात कर रहे होते हैं. सचिव जी कहते हैं इलेक्शन है कोई भी जीत सकता है. इस पर रिंकी कहती हैं अगर मम्मी हार जाती हैं तो इस पर सचिव जी कहते हैं कि फिर तो रिजाइन करके निकल जाऊंगा फिर क्या पॉइंट है. सचिव जी की ये बात सुनकर रिंकी हैरान रह जाती है. इसके बाद गांव में फुल चुनाव प्रचार होता हुआ नजर आता है. मंजू देवी के प्रचार के लिए उनकी पार्टी कोई कमी नहीं छोड़ रही है. जगह-जगह गांव में पोस्टर लगाए गए हैं. रिंकी ने मंजू देवी के लिए फैन पेज भी बनाया है.

इसके बाद मंजू देवी अपनी प्रतिद्वंदी क्रांति देवी को चुनौती देते हुए कहती हैं जो नेता बनती घूमती हो कुर्सी चाहिए तो अपने दम पर लो. ये सुनकर क्रांति देवी कहती हैं रिंकी की मम्मी इलेक्शन में मिलते हैं. चुनाव जीतने के लिए गांव वालों को दोनों पार्टिया खूब प्रलोभन दे रही हैं. इस दौरान सचिव जी पिट भी जाते हैं जिसको मंजू देवी मुद्दा बनाकर उठाती हैं और कहती हैं बेचारे सचिव जी को इतना मारा इतना मारा कि इनका दांत तक हिल गया. ये सुनकर क्रांति देवी भड़कते हुए आती हैं और कहती हैं अच्छा कहां लगा है.  इस बीच रिंकी और सचिव जी की लव स्टोरी भी आगे बढ़ती हुई नजर आती है. ओवरऑल ट्रेलर ने चौथे सीजन को लेकर एक्साइटमेंट पीक पर पहुंचा दी है.

 

पंचायत 4 की नई रिलीज डेट हुई अनाउंस (Panchayat 4 Release Date) बता दें कि पंचायत 4 के ट्रेलर के साथ ही इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है. ये सीरीज आप 24 जून से  प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे.

पंचायत 4 स्टार कास्ट‘पंचायत 4’ को चंदन कुमार ने बनाया है और इसे दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित किया है. इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, संविका सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. सीज़न 4 के ट्रेलर देखने के बाद एक बात तो क्लियर हो गई है कि इसमें राजनीतिक ड्रामा तो देखने को मिलेगा ही साथ ही लाफ्टर की डोज भी फुल मिलेगी.

ये भी पढ़ें:-Thug Life Box Office Collection Day 6: ‘ठग लाइफ’ ने बॉक्स ऑफिस पर 6 दिन में ही तोड़ा दम, चंद करोड़ कमाना भी हुआ मुश्किल, कलेक्शन है शॉकिंग