CID 2 Daya and Shreya Reunion:  इंडिया का सबसे लंबे टाइम तक चलने वाला क्राइम शो CID एक बार फिर अपने दूसरे सीजन के साथ ऑडियन्स को लुभा रहा है. सीआईडी के दूसरे सीजन में पुराने दिनों की यादें, नए ट्विस्ट और इमोशनल मोमेंट्स का मेल देखने को मिल रहा है. हाल ही में शो के नए एपिसोड में दया और इंस्पेक्टर श्रेया के री-यूनियन ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त तहलका मचा दिया है.

इंस्पेक्टर श्रेया की हुई शो में सरप्राइज एंट्री

सीआईडी के लेटेस्ट एपिसोड 50 में, इंस्पेक्टर श्रेया के किरदार में एक्ट्रेस जानवी छेड़ा ने निभाया है, एक लंबे समय के बाद शो में नजर आई हैं. दिलचस्प बात ये रही कि इस बार श्रेया अपनी छोटी सी बेटी के साथ सीआईडी के ब्यूरो में एंट्री ली थीं. इस सरप्राइजिंग एंट्री से दया और साआईडी की टीम कुछ पलों के लिए हैरान हो गई. दया तुरंत उनके पास जाते हैं और बेटी को अपने गोद में ले लेते हैं. यह सीन इमोशन से भरा हुआ था और साथ ही फैंस के दिलों को छू गया.

फैंस ने कहा- शो के टीआरपी के लिए किया...

हालांकि, एपिसोड के इस नए ट्विस्ट को लेकर ऑडियन्स से मिला जुला फिडबैक देखने को मिल रहा है. एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा एपिसोड 49 शानदार था लेकिन एपिसोड 50 ने निराश कर दिया. श्रेया की वापसी का इतना इंतजार किया और इस एपिसोड में वो मुश्किल से सिर्फ 30 सेकेंड के लिए दिखीं.

सिर्फ टीआरपी के लिए ऐसा किया गया लगता है. 

श्रेया की शो में वापसी के सपोर्ट में हैं फैंस

सीआईडी 2 शो में इस तरह दया और श्रेया की री-यूनियन झलक ने ऑडियन्स को पुराने एपिसोड्स की याद दिला दी. अब फैंस उम्मीद कर रह हैं कि आगे के एपिसोड्स में श्रेया को और बेहतर तरीके से पेश किया जाएगा न कि सिर्फ कुछ सेकेंड्स के लिए.