Panchayat Season 3: पंचायत के तीसरे सीजन को लेकर फैंस में खूब हाइप देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर जमकर सीजन 3 ट्रेंड कर रहा है. बस कुछ दिन बाद फुलेरा गांव पंचायत के साथ गुलजार होने वाला है. गांव की मिट्टी की सुगंध और सादगी भरी इस सीरीज में वही किरदार फिर से अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं, लेकिन इस बार अंदाज कुछ नया देखने को मिलेगा. पंचायत के तीसरे सीजन के बाद अब प्राइम वीडियो ने फैंस की फुलेरा की यादों को ताजा करने के लिए एक क्विक रीकैप शेयर किया है. 


पंचायत के पहले सीजन में दर्शकों को फुलेरा की दुनिया और यहां के लोगों की सादगी भरी कहानी दिखाकर मेकर्स ने उनका दिल छू लिया. वहीं दूसरे सीजन में दर्शकों को उलझन में डाल दिया गया कि आखिर अब सचिव अभिषेक त्रिपाठी वापस गांव में आएंगे या नहीं. अब तक फुलेरा गांव में जो कुछ भी हुआ है, उसकी एक झलक यहां देखें-



रिलीज के 24 घंटे के अंदर एक नंबर पर ट्रेंड हुआ ट्रेलर
आने वाले सीजन में ट्रेलर के जरिए मेकर्स ने फुलेरा गांव के बारे में खूब उत्साह जगाया है. फैंस यह जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि आखिर अब आगे क्या होने वाला है. इसी बीच ट्रेलर रिलीज के बाद केवल 24 घंटे के अंदर यूट्यूब पर एक नंबर पर ट्रेंड कर रहा था, जिसके बाद सभी का उत्साह दोगुना है. 


तीसरे सीजन में ये चीजें होंगी खास 
अब सवाल यह उठता है कि आखिर तीसरे सीजन में क्या होगा. सवाल है कि अगला प्रधान कौन बनेगा? क्या प्रधान जी और भूषण के बीच चुनाव जीतने के लिए कॉम्पिटिशन तेज हो जाएगा? या फिर तीसरे सीजन और ज्यादा ड्रामा और साजिशें जुड़ेंगी. सवाल यह भी है कि रंगबाज विधायक की अगली चाल क्या होगी? क्या भूषण प्रधान का चुनाव जीतने और प्रधान जी से बदला लेने के लिए विधायक से हाथ मिलाएगा? या फिर वह शांति का रास्ता चुनेगा? 






प्यार या राजनीति आखिर किस करवट बैठेंगे सचिव जी?
इन सबके अलावा एक और महत्वपूर्णं सवाल है जो शायद पहले सीजन से सभी को परेशान कर रहा है. वह सवाल है कि क्या रिंकी और सचिव जी के बीच प्यार की पींगे बढ़ेंगी? क्या यह रोमांस अगले सीजन में खुलकर सामने आएगा या फिर अभिषेक त्रिपाठी राजनीति की दुनिया में और गहरे धंसते जाएंगे? खैर, इन सभी सवालों के जवाब पंचायत सीजन 3 में हैं. 


कब आ रहा है पंचायत का तीसरा सीजन
पंचायत सीजन 3 दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित और चंदन कुमार द्वारा लिखित है. इस शो में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार और संविका प्रमुख भूमिकाओं में हैं. नए सीजन को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी डब किया जाएगा. पंचायत सीजन 3 28 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है.


यह भी पढ़ें: न्यू हेयरस्टाइल में कमाल लगीं Anushka Sharma, फैंस को भी भाया अकाय की मम्मी का नया अवतार