Raid 2 OTT Release Date: अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' इस साल 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. 'रेड 2' की ओटीटी रिलीज डेट से पर्दे उठ गया है, आइए जानते हैं ये फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने जा रही हैं.

Continues below advertisement

'रेड 2 'अजय देवगन की साल 2018 में की फिल्म रेड का सीक्वल है. इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख, वाणी कपूर जैसे दमदार कलाकार भी नजर आए हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 225.5 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई कर ली है, और ये इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है. 

ओटीटी पर कब रिलीज होगी रेड 2?'रेड 2 'अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ये फिल्म 26 जून 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. यानी अब आप इस फिल्म को घर पर आराम से बैठकर भी देख सकते हैं. नेटफ्लिक्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज डेट अनाउंस की है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है-'आज से उल्टी गिनती शुरू, अमय पटनायक एक नए केस और उसी पुरानी आग के साथ वापस आ गए हैं. नेटफ्लिक्स पर 26 जून को रिलीज होने वाली 'रेड 2' देखें.'

Continues below advertisement

अजय देवगन का वर्कफ्रंटअजय देवगन के अपकमिंग फिल्मों की बात करें, तो इनकी आने वाले साल में कई धमाकेदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनमें 'सन ऑफ सरदार 2 'इसी साल 25 जुलाई 2025 को रिलीज होगी. वहीं 'दे दे प्यार दे 2 'इस साल के आखिर में 14 नवंबर 2025 को रिलीज होगी. इसके अलावा एक्टर के पास 'द्दश्यम 3', 'गोलमाल 5', 'शैतान 2', 'धमाल 4' जैसी फिल्में भी पाइपलाइन में हैं.