आज का समय ओटीटी प्लेटफॉर्म का है. जो लोग फिल्में थिएटर में जाकर नहीं देख पाते हैं वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख लेते हैं. पहले ये सिर्फ फिल्मों को लेकर था लेकिन अब ओटीटी पर कई शोज भी आने लगे हैं जिन्हें बहुत पसंद किया जाता है. बिग बॉस का नया सीजन भी अब पहले ओटीटी पर टेलिकास्ट हो रहा है. इसी तरह से कपिल शर्मा का कॉमेडी शो भी है. आइए आपको उन टॉप 5 शोज के बारे में बताते हैं जो ओटीटी पर पिछले हफ्ते टॉप पर रहे हैं.

Continues below advertisement

बिग बॉस 19

इस लिस्ट में पहले नंबर पर जगह सलमान खान के बिग बॉस 19 ने बनाई है. बिग बॉस 19 को अच्छी खासी व्यूअरशिप मिल रही है. अब लोग चैनल से पहले ही ओटीटी पर इसे देख लेते हैं. इस शो को 8.2 मिलियन व्यूज मिले हैं.

Continues below advertisement

राइज एंड फॉल

दूसरे नंबर पर अश्नीर ग्रोवर का राइज एंड फॉल है. राइज एंड फॉल को फॉर्मेट भी काफी बिग बॉस से मिलता जुलता ही है. इस शो में भोजपुरी स्टार पवन सिंह छाए हुए थे. इस शो को 5.8 मिलियन व्यूज मिले हैं.

कौन बनेगा करोड़पति 17

अमिताभ बच्चन का क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति कई सालों से लोगों का ज्ञान बढ़ाता आ रहा है. अमिताभ बच्चन का ये अंदाज लोगों को बहुत पसंद है. ये शो चैनल के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी स्ट्रीम होता है. इसे बीते हफ्ते 2.4 मिलियन लोगों ने देखा है. इसी के साथ ये तीसरे नंबर पर है.

द ग्रेट इंडियन कपिल शो

कपिल शर्मा अपने शो के तीसरे सीजन के साथ वापस आए थे. अब इस शो का आखिरी एपिसोड आ चुका है. जिसमें अक्षय कुमार आए थे. इस शो ने चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाई है. इस शो को 1.5 मिलियन व्यूज मिले हैं.

बिग बॉस तेलुगू

हिंदी की तरह कई भाषाओं में बिग बॉस आता है. जिसमें उस इंडस्ट्री के सेलेब्स हिस्सा लेते हैं. बिग बॉस तेलुगू भी काफी पसंद किया जाता है. जिसे नागार्जुन होस्ट कर रहे हैं. इस शो के 9वें सीजन को खूब पसंद किया जा रहा है और ये टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है. इस शो को 1.3 मिलियन व्यूज मिले हैं.

ये भी पढ़ें: उफ्फ! आम्रपाली दुबे की बिंदी ने चुराया दिल, फ्लॉन्ट किया सादगीभरा लुक, वायरल हो रही क्यूट फोटो