जनवरी 2026 का अगला हफ्ता ओटीटी लवर्स के लिए फुल पैसा वसूल होने वाला है. 5 जनवरी से 11 जनवरी तक, अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार हैं. इस फेहरिस्त में हिंदी, साउथ के साथ-साथ हॉलीवुड शोज के भी नाम शुमार हैं. वहीं कई रिएलिटी शोज भी इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक देने वाले हैं. 

Continues below advertisement

मास्टरशेफ्स इंडिया सीजन 9

  • कुकिंग रिएलिटी शो 'मास्टरशेफ्स इंडिया सीजन 9' अपकमिंग वीक में रिलीज होने वाला है.
  • इस शो को दर्शक 5 जनवरी 2026 से सोनी लिव पर एंजॉय कर पाएंगे.
  • विकास खन्ना, रणवीर बराड़ और कुणाल कपूर एक बार फिर इस शो को जज करने वाले हैं.

Continues below advertisement

शार्क टैंक इंडिया सीजन 5

  • 'शार्क टैंक इंडिया' एक बार फिर अपने पांचवें सीजन के साथ वापसी कर रहा है.
  • ये रिएलिटी शो 5 जनवरी 2026 से सोनी लिव पर स्ट्रीम होने वाला है.
  • इस बार शो को वरुण अलघ, मोहित यादव और कनिका टेकरीवाल जज करेंगे.

अखंडा 2- तांडवम्
  • 'अखंडा 2- तांडवम्' थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है.
  • नंदमुरी बालाकृष्ण स्टारर ये फिल्म 9 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
  • 'अखंडा 2- तांडवम्' में हर्षाली मल्होत्रा भी अहम रोल में नजर आई हैं.

दे दे प्यार दे 2

  • अजय देवगन और रकुलप्रीत सिंह स्टारर 'दे दे प्यार दे 2' भी अपकमिंग वीक में ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.
  • ये कॉमेडी फिल्म 9 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है.
  • फिल्म में मीजान जाफरी, गौतमी कपूर और आर माधवन जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं.

फ्रीडम एट मिटनाइट सीजन 2

  • 'फ्रीडम एट मिटनाइट सीजन 2' साल 1947 के भारत-पाकिस्तान बंटवारे पर बेस्ड है.
  • ये वेब सीरीज 9 जनवरी 2026 से सोनी लिव पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है.
  • इस सीरीज में सिद्धांत गुप्ता, चिराग वोहरा और राजेंद्र चावला जैसै कलाकार लीड रोल में नजर आएंगे.

हनीमून से हत्या

  • हनीमून से हत्या मेरठ के सौरभ हत्याकांड पर बनी है, जिसमें उसकी बीवी मुस्कान ने उसे मारकर नीले ड्रम में भर दिया था.
  • ये एक वेब सीरीज है जो 9 जनवरी 2026 को जी5 पर रिलीज होने जा रही है.

द नाइट मैनेजर सीजन 2

  • 'द नाइट मैनेजर' के 8 साल बाद अब इस क्राइम-थ्रिलर सीरीज का सीजन 2 रिलीज होने जा रहा है.
  • 'द नाइट मैनेजर सीजन 2' प्राइम वीडियो पर 11 जनवरी से स्ट्रीम होने जा रही है.